चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कह दी बड़ी बात
- Post By Admin on Apr 14 2023

पटना: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्षी दल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साधे जा रहे है. इसी कड़ी में लोजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को नसीहत दे डाली कि आप से खुद कुछ हो नहीं रहा है तो पास के राज्य यूपी से कुछ सीख लीजिए. वहां अपराधियों के साथ क्या होता है.
बता दे कि पटना में लोजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि एक तरफ बिहार जल रहा है, और दूसरी तरफ यहां के मुख्यमंत्री खुद को प्रधानमंत्री बनाने का सपना सच करने में लगे हुए है. मुख्यमंत्री किसी भी हाल में पीएम की कुर्सी तक पहुंचने का जुगाड़ लगाने में व्यस्त हैं. नीतीश कुमार जी प्रधानमंत्री बनने का सपना सच करने के लिए दरवाजे दरवाजे घूम रहे हैं. उनको बिहार की कोई फ़िक्र नहीं है. आखिर बिहार की जनता कितनी हत्याओं का इंतजार करेगी? नीतीश कुमार कब इसपर लगाम लगाएंगे?
चिराग पासवान ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के शासन और प्रशासन में अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है. अपराधियों पर लगाम नहीं लगाया जा रहा है. यही वजह के कि अपराधी दिनदहाड़े घर में घुस कर गोली मारकर हत्या कर रहे हैं. इससे यह साफ़ हो गया है कि अपराधियों के मन से कानून का डर खत्म हो गया है. इसीलिए बिहार की सरकार को उत्तर प्रदेश की सरकार से सीख लेनी चाहिए. चिराग पासवान ने कहा कि मैं नीतीश कुमार जी को सलाह दे रहा हूं कि अपराधियों से कैसे निपटा जाता है यह यूपी से सीखना चाहिए.
बता दें कि बीते रात चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान के संसदीय इलाके लालगंज में भीम आर्मी के नेता राकेश पासवान को अपराधियों ने घर के अंदर जाकर गोली मार दी. अपराधी ने सबसे पहले उनके घर पहुंचकर उन्हें प्रणाम किया. उसके बाद उन पर गोलियां चला दी. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल हो गया है. इस दौरान मृतक के शव को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्त्ता प्रदर्शन करते दिखे. इस स्थानों पर सड़क जाम किया गया. भीम आर्मी के कार्यकर्त्ता ने पुलिस की गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया साथ ही अन्य गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. लालगंज में माहौल काफी बिगड़ा हुआ है.