मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने बैग क्लस्टर और दीदी की रसोई का किया अवलोकन

  • Post By Admin on Dec 12 2024
मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने बैग क्लस्टर और दीदी की रसोई का किया अवलोकन

मुजफ्फरपुर : बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने जिले के बेला स्थित बैग क्लस्टर और दीदी की रसोई का दौरा किया और महिला उद्यमियों से वार्ता करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। 

उन्होंने तिरहुत जीविका महिला बैग प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की महिला उद्यमियों के कौशल को और बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया और बैगों के वितरण को खादी मॉल के साथ-साथ अन्य प्राइवेट मॉल में भी किए जाने की बात कही।

मुख्य सचिव ने सरकारी स्कूलों, पुलिस, होमगार्ड और अग्निशमन विभाग की वर्दी को पायलट फेज में जीविका दीदियों द्वारा बनाने की योजना बनाई। उन्होंने कंपनी के निरंतर विकास की बात करते हुए इसे शेयर बाजार में लिस्टेड करने और अगले 2 सालों में आईपीओ लाने का प्रस्ताव भी दिया।

इसके अलावा अमृतलाल मीणा ने दीदी की रसोई का अवलोकन किया और वहां दीदी के हाथों बने चाय और पकोड़ों का स्वाद लिया। उन्होंने दीदी की रसोई के व्यापार को बढ़ाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। 

इस अवसर पर उन्होंने जीविका समूह से जुड़ी दीदियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, बीमा योजना, आवास, पेंशन और नल जल योजना का लाभ मिल रहा है इसकी जानकारी भी ली।

इस दौरान जीविका की अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिलाषा शर्मा, नान फॉर्म के राज्य परियोजना प्रबंधक समीर कुमार, परियोजना प्रबंधक संगीत कुमार, डीपीएम अनिशा, संचार प्रबंधक राजीव रंजन, रितेश कुमार, उज्ज्वल कुमार, मो. अमानुल्लाह, विकास कुमार, रितिका जेना, जीशान, संजीव कुमार, आनंद कुमार राय, चंदन कुमार, अरविंद कुमार, सोनू कुमार, राजा कुमार, शराफत अली, सद्दाम हुसैन, विकास कुमार, दिव्या कुमारी, शोभा साह, आनंद शंकर, मयंक कुमार सहित कई जीविका कर्मी और दीदियाँ उपस्थित थी।