मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ड्रीम योजना धराशाई, गरीबों को उजाड़ने की पहल

  • Post By Admin on Sep 24 2024
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ड्रीम योजना धराशाई, गरीबों को उजाड़ने की पहल

मुजफ्फरपुर : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ड्रीम योजना गरीबों को बसाने के लिए है, लेकिन जब उनके ही अधिकारी इस योजना को नाकाम करने की कोशिश करते दिखते हैं, तो सवाल उठना लाज़मी है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के अघोरिया बाजार स्थित बहलखाना पुरानी गुदरी रोड का है, जहां स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर का विकास होना है। विकास की इस योजना में गरीबों को उजाड़ने की तैयारी की जा रही है, लेकिन उन्हें बसाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। यह स्थिति तब है जब राज्य सरकार के पास जिले के कई इलाकों में जमीन उपलब्ध है और कई जगहों पर जमीन का अधिग्रहण भी किया जा चुका है।

मंगलवार को इसी मामले को लेकर शहर के खुदीराम बोस स्मारक पर महिलाओं और पुरुषों ने धरना प्रदर्शन किया, उनकी मांग थी कि उन्हें उजाड़ने से पहले बसाया जाए। धरने में शामिल लोगों ने प्रशासन की ओर से इस मुद्दे पर ध्यान न देने का विरोध जताया।

इससे पहले, समाजसेवी सावन पांडेय ने भी इस मुद्दे पर हस्तक्षेप किया था और वरीय अधिकारियों व राजनेताओं से मिलकर इन गरीबों को बसाने की बात कही थी। पांडेय ने कहा था कि जब तक गरीबों को बसाने की व्यवस्था नहीं होती तब तक उन्हें उजाड़ा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि अगर इस समस्या का समाधान नहीं निकला तो वे धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। जिसके बाद महिलाओं ने उन्हें पंचग्व्य से स्नान कराया था और समाज का बेटा बताया था ।