मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मुजफ्फरपुर दौरा, फोरलेन बाईपास निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
- Post By Admin on Aug 22 2024

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर दौरे के दौरान मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन बाईपास के निर्माणाधीन हिस्से का निरीक्षण किया। एनएच-77 के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर खंड में पकड़ी-पताही के पास निर्माणाधीन बाईपास पर उन्होंने कार्य की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद, मुख्यमंत्री ने परियोजना की समीक्षा बैठक की, जिसमें पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह बाईपास परियोजना 2010 में स्वीकृत हुई थी, लेकिन जमीन अधिग्रहण और अन्य कारणों से इसका काम 2012 में शुरू हो सका। उन्होंने यह भी कहा कि इस फोरलेन के बचे हुए कार्य को नवंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 किलोमीटर लंबे इस बाईपास के निर्माण से मुजफ्फरपुर के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी और यात्रा का समय कम होगा। साथ ही, इस मार्ग से गोपालगंज होते हुए उत्तर प्रदेश और सीतामढ़ी से सोनवर्षा जाना भी आसान हो जाएगा। पटना-मुजफ्फरपुर को ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की फोरलेन कनेक्टिविटी भी मिलेगी, जिससे जाम की समस्या कम होगी। उन्होंने कहा कि इस बाईपास के निर्माण से पटना से नेपाल जाने का मार्ग भी आसान हो जाएगा, जिससे व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने सकरी-सरैया क्षेत्र में निर्माणाधीन तुर्की थाना भवन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने 15.03 करोड़ रुपये की लागत से बने मॉडल थाना भवनों का उद्घाटन किया और 32.76 करोड़ रुपये की लागत से 6 थाना भवनों सहित 7 पुलिस भवनों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 'जल-जीवन-हरियाली' अभियान के तहत विभिन्न थानों में सोलर पावर प्लांट का भी शिलान्यास किया।
कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को चेक और दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल प्रदान की। साथ ही सतत जीविकोपार्जन योजना और विवाह प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों को सांकेतिक चेक प्रदान किए।
इस दौरान पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।