मुख्यमंत्री ने दी 900 करोड़ की योजनाओं की सौगात, जिले का होगा कायाकल्प

  • Post By Admin on Jan 13 2025
मुख्यमंत्री ने दी 900 करोड़ की योजनाओं की सौगात, जिले का होगा कायाकल्प

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रगति यात्रा के दौरान समस्तीपुर में साढ़े 900 करोड़ रुपए की लागत से 51 योजनाओं का उद्घाटन और 148 योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में समस्तीपुर-दरभंगा मार्ग पर स्थित मुक्तापुर रेलवे गुमती और समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर 53 नंबर गुमती पर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण शामिल है। 

मुख्यमंत्री अपने निर्धारित समय पर कल्याणपुर प्रखंड के वासुदेवपुर हेलीपैड पहुंचे, जहां से सीधे शेखोपुर पहुंचे। शेखोपुर पंचायत में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने यहां विभिन्न विकास योजनाओं के स्टालों का निरीक्षण किया। शिव मंदिर तालाब के जीर्णोद्धार का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने मत्स्य पालन के लिए तालाब में मछलियां छोड़ीं और सोलर स्ट्रीट लाइट का निरीक्षण किया। 

मुख्यमंत्री ने 15 शैय्या वाले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास किया और पौधारोपण किया। जीविका दीदियों और टोला सेवकों से बातचीत कर हर घर जल योजना और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। मगरदही घाट पर उन्होंने बूढ़ी गंडक नदी पर प्रस्तावित नए पुल के स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इससे पहले, मुख्यमंत्री ने कल्याणपुर प्रखंड के मुक्तापुर में मोईन का सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया और मुक्तापुर रेलवे गुमती पर प्रस्तावित आरओबी का शिलान्यास किया। उजियारपुर प्रखंड के रायपुर गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय कल्याण छात्रावास और जिला आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधा-प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण भी किया।

अपनी यात्रा के दौरान, मुख्यमंत्री ने समस्तीपुर समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित योजनाओं को इस वित्तीय वर्ष में पूरा किया जाए।