जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में हुई बदलाव
- Post By Admin on Jan 15 2025

हाजीपुर : उत्तर रेलवे द्वारा जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के चलते प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जा रहे हैं। जिसके कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। रेलवे प्रशासन ने इस कार्य के दौरान प्रभावित ट्रेनों की सूची जारी की है। जिसमें रद्द होने वाली ट्रेनों से लेकर आंशिक समापन और प्रारंभ करने वाली ट्रेनों की जानकारी शामिल है।
रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी सं. 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस – 18 जनवरी से 04 मार्च तक, गाड़ी सं. 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस – 15 जनवरी से 05 मार्च तक, गाड़ी सं. 22317 सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस – 24 फरवरी और 03 मार्च को, गाड़ी सं. 22318 जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस – 26 फरवरी और 05 मार्च को, गाड़ी सं. 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस – 19, 26 जनवरी और 02, 09, 16, 23 फरवरी तथा 02 मार्च, 2025 को, गाड़ी सं. 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस – 22, 29 जनवरी और 05, 12, 19, 26 फरवरी तथा 05 मार्च को, गाड़ी सं. 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस – 09, 16, 23 फरवरी और 02 मार्च को, गाड़ी सं. 12492 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस – 07, 14, 21 और 28 फरवरी को, गाड़ी सं. 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस – 01 और 04 मार्च को, गाड़ी सं. 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस – 03 और 06 मार्च को, गाड़ी सं. 12331 हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस – 01 और 04 मार्च को, गाड़ी सं. 12332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस – 03 और 06 मार्च को, गाड़ी सं. 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस – 03 मार्च को, गाड़ी सं. 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस – 05 मार्च को और गाड़ी सं. 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस – 04 मार्च को रद्द थी गई है।
कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन और प्रारंभ विजयपुर जम्मू और अमृतसर स्टेशन से किया जाएगा। प्रभावित ट्रेनों में गाड़ी सं. 12331 हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस – 17, 18, 21, 24, 25, 28, 31 जनवरी और 01, 04, 07, 08, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, और 28 फरवरी को जम्मूतवी के बजाय विजयपुर जम्मू स्टेशन से आंशिक समापन होगा, गाड़ी सं. 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस – 16, 23, 30 जनवरी और 06, 13, 20, 27 फरवरी को विजयपुर जम्मू स्टेशन पर आंशिक समापन।
गाड़ी सं. 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस – 20, 27 जनवरी और 03, 10, 17, 24 फरवरी को विजयपुर जम्मू स्टेशन पर आंशिक समापन, गाड़ी सं. 18101/18309 टाटा/सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस – 30 जनवरी से 04 मार्च तक अमृतसर स्टेशन पर आंशिक समापन होगा और गाड़ी सं. 18102/18310 जम्मूतवी-टाटा/सम्बलपुर एक्सप्रेस – 02 फरवरी से 07 मार्च तक अमृतसर स्टेशन से आंशिक प्रारंभ होगा।
कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, जो अब पुनर्निधारित या नियंत्रित समय से चलेंगी। जिनमें गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल – 18, 21, 25 और 28 जनवरी को धनबाद से 90 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी और फिरोजपुर मंडल में 140 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल – 15, 19, 22, 26 और 29 जनवरी को जम्मूतवी से 140 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।
रेलवे प्रशासन ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इन परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं और ट्रेनों के अद्यतन समय-सारणी की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन से प्राप्त करें।