महाराणा प्रताप को भारत रत्न दे केन्द्र सरकार : क्षत्रिय महासभा

  • Post By Admin on Jan 20 2025
महाराणा प्रताप को भारत रत्न दे केन्द्र सरकार : क्षत्रिय महासभा

मोतिहारी : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला शाखा पूर्वी चम्पारण के तत्वाधान में रविवार को मोतिहारी स्थित एस एस किड्स हेवेन स्कूल में क्षत्रिय कुलभूषण शौर्य सम्राट महाराणा प्रताप 428 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बिहार के प्रदेश मंत्री सह तिरहुत प्रमंडल प्रभारी यशवंत सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप का दर्जा भगवान के बराबर है। उन्होंने धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया था। वहीं महासभा के जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने कहा कि मुगल बादशाह अकबर का छक्का छुड़ाने वाले महाराणा प्रताप को देश हमेशा वीरता और स्वाभिमान का प्रतीक मानता रहेगा।

समारोह के दौरान प्राय: सभी वक्ताओं ने केंद्र सरकार से महाराणा प्रताप के सम्मान में उनके तैल्य चित्र को संसद भवन में स्थापित करने की पुरजोर मांग की। वक्ताओं ने मुख्य रूप से मोतिहारी के धर्मसमाज चौक स्थित राजपूत छात्रावास को अतिक्रमणमुक्त कराने, महाराणा प्रताप स्मृति भवन का निर्माण, पृथ्वीराज चौहान के नाम पर पार्क का निर्माण, संगठन का विस्तार, महाराणा प्रताप एवं बाबू वीर कुंवर सिंह को भारत रत्न देने सहित अन्य मांगों एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। 

इस समारोह में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बिहार के प्रदेश मंत्री यशवंत सिंह, जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह, रविंद्र सिंह, अधिवक्ता धर्मेंद्र सिंह, उमेश सिंह, जितेंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, वसंत सिंह, प्रमुख राकेश सिंह, पूर्व सैनिक सत्येंद्र सिंह, सचिन राव चौहान, उज्जवल सिंह राजपूत, शिक्षक शशि सिंह एवं राजीव सिंह पहलवान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।