बिहार शोध संवाद की केंद्रीय समिति ने भारत बंद के आह्वान को दिया समर्थन

  • Post By Admin on Aug 20 2024
बिहार शोध संवाद की केंद्रीय समिति ने भारत बंद के आह्वान को दिया समर्थन

मुजफ्फरपुर : बिहार शोध संवाद की केन्द्रीय समिति की एक बैठक मंगलवार को मालीघाट में आयोजित की गई, जिसमें 21 अगस्त को होने वाले भारत बंद को समर्थन देने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष अनिल प्रकाश ने की, जिन्होंने बताया कि सामाजिक समता और न्याय के संवैधानिक प्रावधानों को समाप्त करने के षड्यंत्रों के विरोध में यह भारत बंद आयोजित किया जा रहा है।

बैठक में बिहार शोध संवाद से जुड़े एक दर्जन समतावादी संगठनों ने सर्वसम्मति से इस बंद का समर्थन किया। अनिल प्रकाश ने अपील की कि बंद के दौरान कोई अशोभनीय व्यवहार न करें और सबसे शांति से आग्रह करते हुए अपनी बात समझाएं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई दुकानदार दुकान खोलने पर अड़ा रहता है, तो उससे विवाद न करें और दुकान खुली रहने दें। साथ ही, किसी रिक्शा, साइकिल, एंबुलेंस, या बीमार व्यक्ति को ले जा रही गाड़ी को न रोकें, और किसी से ऊंची आवाज में बात न करें।

बैठक में प्रोफेसर विजय कुमार जयसवाल, राम बाबू, आनंद पटेल, अनिल कुमार अनल, सुनील सरला, जयमंगल राम, दिवाकर घोष, रंजीत कुमार, शशि भूषण कुमार, अनिल गुप्ता, शिवनाथ पासवान, चंदेश्वर राम, मोहम्मद रफी, बैजू कुमार, हरिश्चंद्र प्रसाद यादव, बी.के. रंजन यादव, और डॉक्टर अबुजर कमालुद्दीन सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिन्होंने 21 अगस्त के भारत बंद का समर्थन किया।