कैंसर पीड़ित बच्चों संग मनाई दीपावली, मुस्कान बिखेर गई सोशल वर्कर फॉर वीमेन एम्पावरमेंट की पहल
- Post By Admin on Oct 15 2025

मुजफ्फरपुर : दीपावली के शुभ अवसर पर बुधवार को सोशल वर्कर फॉर वीमेन एम्पावरमेंट संस्था की ओर से एसकेएमसीएच स्थित कैंसर हॉस्पिटल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कैंसर से जूझ रहे करीब 50 बच्चों को नए कपड़े और स्टेशनरी सामग्री — कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर और रंग भेंट किए गए।
कार्यक्रम में बच्चों ने रंगोली बनाई, गीत गाए और विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। विजेता बच्चों को टेडी बियर, लूडो, चेस और अन्य खिलौनों सहित कई आकर्षक उपहार प्रदान किए गए।
संस्था की ओर से सभी बच्चों के लिए स्वास्थ्यवर्धक नाश्ते की भी व्यवस्था की गई, जिसमें चिकी, रोस्टेड मखाना, मूंगफली, नारंगी और अनार शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के अभिभावकों के साथ पैरेंट्स मीटिंग भी आयोजित की गई, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हॉस्पिटल प्रशासन ने संस्था को सौंपी थी। इस अवसर पर उपस्थित सभी डॉक्टरों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में अस्पताल का वातावरण भावनाओं और खुशी से भर गया। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान, अभिभावकों की संतुष्टि और डॉक्टरों की प्रसन्नता ने इस दीपावली को सच में यादगार बना दिया।