जनता दरबार में 17 मामलों की हुई सुनवाई, 6 पर आदेश जारी

  • Post By Admin on Jan 11 2025
जनता दरबार में 17 मामलों की हुई सुनवाई, 6 पर आदेश जारी

सीतामढ़ी : जिलाधिकारी रिची पाण्डेय ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में क्षेत्रीय परिवादियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बारी-बारी से सभी परिवादियों से मुलाकात की और उनके द्वारा उठाए गए विभिन्न मामलों को सुना। अधिकांश शिकायतें अतिक्रमण, भूमि विवाद, आपसी विवाद, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, विद्युत, पीएचईडी सहित अन्य विभागों से संबंधित थीं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों का निष्पक्ष और शीघ्र समाधान किया जाए। उन्होंने कहा, “जनता दरबार में आने वाले मामलों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।

इसके बाद, जिलाधिकारी ने लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकरण की सुनवाई की। इस सुनवाई में कुल 17 मामले आए। जिनमें से 6 मामलों पर आदेश पारित किए गए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो मामले लंबित हैं, उनका जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करें। जनता दरबार के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश दिया कि किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी मामलों का समाधान पूरी ईमानदारी और तत्परता से किया जाए।