लंगट सिंह कॉलेज में 10 नवंबर को होगा कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव, कोलकाता की अनमोल फीड्स कंपनी करेगी चयन

  • Post By Admin on Dec 07 2024
लंगट सिंह कॉलेज में 10 नवंबर को होगा कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव, कोलकाता की अनमोल फीड्स कंपनी करेगी चयन

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज में आगामी 10 नवंबर, मंगलवार को रसायनशास्त्र स्नातक, बीबीए के पूर्व वर्ष और वर्तमान अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कॉलेज के प्लेसमेंट और ट्रेनिंग सेल द्वारा किया जा रहा है। 

इस दौरान कोलकाता स्थित अनमोल फीड्स कंपनी के प्रतिनिधि केमिस्ट और सेल्स मैनेजर पदों पर नियुक्ति के लिए आएंगे। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने इस मौके पर एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि छात्रों का चयन लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में कॉलेज के प्लेसमेंट प्रयासों में सफलता मिली है और बीबीए तथा बीसीए छात्रों के समुचित प्लेसमेंट के साथ-साथ परंपरागत विषयों के छात्रों को भी कैम्पस के माध्यम से नौकरी प्राप्त हुई है।

प्रो. राय ने यह भी बताया कि कॉलेज का प्लेसमेंट सेल आईक्यूएसी के सहयोग से छात्रों के प्रोफेशनल विकास के लिए नियमित रूप से सत्र आयोजित करता है। इन सत्रों में छात्रों को रिज्यूमे निर्माण, साक्षात्कार कौशल, समूह चर्चा तकनीक, तार्किक तर्क और योग्यता कौशल जैसे महत्वपूर्ण विषयों में प्रशिक्षण दिया जाता है। 

इन प्रयासों का उद्देश्य छात्रों को वांछित नौकरी के योग्य बनाना है। इसके अतिरिक्त कॉलेज में परंपरागत पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि सभी छात्रों को कंप्यूटर के बेसिक ज्ञान में दक्ष किया जा सके।

आईक्यूएसी समन्वयक प्रो. एस आर चतुर्वेदी ने कहा कि कॉलेज द्वारा आयोजित इस प्लेसमेंट ड्राइव में अधिक से अधिक छात्रों को भाग लेना चाहिए। उन्होंने छात्रों से इस अवसर का लाभ उठाने का आह्वान किया।

बैठक में कॉलेज के अन्य शिक्षक जैसे प्रो. टीके डे, प्रो. राजीव झा, प्रो. पंकज कुमार, प्रो. शैलेन्द्र सिन्हा, प्रो. विजय कुमार, डॉ. शशिकांत पाण्डेय, डॉ. नवीन कुमार, ऋषि कुमार, राहुल कुमार और इस्तेखार आलम भी उपस्थित रहे। कॉलेज प्रशासन का यह प्रयास छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान करने और उनकी पेशेवर क्षमता को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।