पतैली हाट पर नरेगा पीओ का पुतला दहन
- Post By Admin on Jan 08 2025

समस्तीपुर : भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पतैली हाट पर उजियारपुर नरेगा कार्यक्रम के पदाधिकारी फैयाज खान का पुतला दहन किया। उन पर फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया गया है। इस पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन हरपुर रेवाड़ी पंचायत कमिटी के तत्वावधान में किया गया जिसकी अध्यक्षता पंचायत सचिव तनंजय प्रकाश ने की।
प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने आरोप लगाया कि नरेगा के पदाधिकारी फैयाज खान ने योजनाओं में फर्जीवाड़ा कर करोड़ों की राशि हड़प ली है। उन्होंने कहा कि हजारों मजदूरों का बकाया भुगतान नहीं किया गया और फर्जी जाब कार्डधारी के नाम पर राशि का गबन किया गया।
भाकपा माले नेता तनंजय प्रकाश ने भी कहा कि मजदूरों को काम नहीं मिल रहा और इसके कारण वे अन्य शहरों में पलायन कर रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार से बेरोजगारी भत्ते की मांग की।
वहीं, नरेगा कार्यक्रम के पदाधिकारी फैयाज खान ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी पंचायत में मजदूरों के काम के लिए आवेदन दिए जाते हैं, लेकिन कार्यस्थल पर कोई भी मजदूर नहीं आता। उन्होंने यह भी कहा कि आरोप लगाने वाले केवल बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के उद्देश्य से आवेदन करते हैं।
इस मौके पर खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन दास, राम सगुण सिंह, मो सकुर, श्याम नारायण चौरसिया और सैकड़ों लोग उपस्थित थे।