पीआर उप डाकघर का भवन निर्माण कार्य  होगा शुरू, वर्षों से लंबित मांग हुई पूरी

  • Post By Admin on Dec 10 2024
पीआर उप डाकघर का भवन निर्माण कार्य  होगा शुरू, वर्षों से लंबित मांग हुई पूरी

मुजफ्फरपुर : ब्रिटिश काल में स्थापित पीआर उप डाकघर का भवन निर्माण, जो पिछले कई दशकों से किराए के मकान में चल रहा था, अब एक नई दिशा में बढ़ने जा रहा है। वर्षों से लंबित इस मांग को अंततः मंजूरी मिल गई है और जनवरी माह से इसके निर्माण कार्य की शुरुआत होने जा रही है।

पीआर उप डाकघर का वर्तमान भवन ब्रिटिश काल में निर्मित था और इसके भूमि तथा भवन का दान पीअर ग्रामवासियों द्वारा डाक विभाग को दिया गया था। पिछले दो दशकों से इस डाकघर को किराए के भवन में कार्य करना पड़ रहा था। जिससे स्थानीय निवासियों और विभाग के अधिकारियों के बीच भवन निर्माण की मांग उठ रही थी।

इस संदर्भ में वरिष्ठ समाजसेवी अनिल ठाकुर ने हाल ही में बिहार के मुख्य डाक महा प्रबंधक अनिल कुमार से मुलाकात की और इस कार्य के लिए उन्हें बधाई दी। अनिल कुमार ने बताया कि इस उप डाकघर के अत्याधुनिक भवन के निर्माण के लिए केंद्र से 80 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हो गई है। जो अब पटना कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है। इस राशि से निर्माण कार्य जनवरी माह में शुरू होगा और लगभग छह महीने में यह भवन तैयार हो जाएगा।

सपोर्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष रंजिश ठाकुर ने इस पहल के लिए कई बार संसद और विभागीय मंत्रियों से पत्राचार किया था। जिससे इस परियोजना को अमली जामा पहनाने में मदद मिली। उन्होंने इस सफलता के लिए डाक विभाग और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।

इस आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार ब्राह्मण नंद ठाकुर, दिवाकर प्रसाद ठाकुर और बच्चा बाबू शर्मा ने भी इस ऐतिहासिक कदम के लिए केंद्र सरकार और डाक विभाग को धन्यवाद एवं बधाई दी है। उन्होंने आशा जताई कि इस नए भवन से क्षेत्रीय लोगों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी और डाकघर का कार्य सुचारू रूप से चलेगा।

यह डाकघर न केवल स्थानीय लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सेवा केंद्र बनेगा बल्कि यह ब्रिटिश काल के इस ऐतिहासिक भवन की धरोहर को भी संरक्षित रखने में मदद करेगा।