सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाला बजट : रंजन कुमार

  • Post By Admin on Jul 23 2024
सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाला बजट : रंजन कुमार

मुजफ्फरपुर : भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट को देश की अर्थव्यवस्था के लिए ऐतिहासिक और विकासोन्मुखी बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जो समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

रंजन कुमार ने कहा कि बजट में ग्रामीण और शहरी विकास, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत संरचनाओं, उद्योग और स्टार्टअप के लिए संतुलित प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने बताया कि युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कई योजनाएं शामिल की गई हैं, जो 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में काम करेंगी।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट देश के विकास के लिए एक निर्णायक कदम है।

वहीं, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि यह बजट बिहार की विकास यात्रा को नए आयाम देगा। उन्होंने इसे बिहार के लिए मील का पत्थर करार देते हुए कहा कि बजट घोषणाओं से अधिक प्रावधानों पर केंद्रित है।

जिला मीडिया प्रभारी ने यह भी बताया कि युवाओं के रोजगार के लिए विस्तृत योजनाएं बनाई गई हैं, और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 3 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री के इस विचार को दोहराया कि गरीब, महिला, युवा, और किसान, ये चार वर्ग देश के उत्थान के लिए अहम हैं, और यह बजट इसी दिशा में एक ठोस कदम है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।