बसपा नेता ने की पीड़ित परिवार की सुरक्षा की मांग, पुलिस महानिरीक्षक से की मुलाकात 

  • Post By Admin on Aug 24 2024
बसपा नेता ने की पीड़ित परिवार की सुरक्षा की मांग, पुलिस महानिरीक्षक से की मुलाकात 

मुजफ्फरपुर : पारू हत्याकांड को लेकर शनिवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का प्रतिनिधि मंडल पुलिस महानिरीक्षक से मिला और पीड़ित परिवार सहित सभी पलायन कर चुके दलितों की सुरक्षित घर वापसी की मांग की। बसपा नेता डॉ. विजयेश ने बताया कि 12 सितंबर को पारू के लालू छपरा गांव में एक दलित बेटी की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद 18 सितंबर को गांव में हुए बवाल के बाद से ही पीड़ित परिवार सहित पूरी दलित बस्ती ने डर के कारण अपने घर छोड़ दिए हैं। उन्होंने कहा कि दबंगों के डर से लोग वापस जाने से कतरा रहे हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन को पीड़ित परिवार और पूरी दलित बस्ती की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

इसके साथ ही, बसपा प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस महानिरीक्षक से हथौड़ी थाना के बेरई गांव में हुए बलात्कार के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग भी की। डॉ. विजयेश ने बताया कि 20 जुलाई को ब्रह्मर्षि समाज की एक महिला का बलात्कार उसके पड़ोसी द्वारा किया गया था, लेकिन एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस मामले को लेकर लोक शिकायत और मानवाधिकार आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

बसपा के इस कदम से पुलिस प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है और दलित बस्ती की सुरक्षा एवं बलात्कार के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर जनाक्रोश भी बढ़ता जा रहा है।