इनरव्हील क्लब द्वारा बैरिया बस स्टैण्ड पर कराया गया ब्रेस्ट फीडिंग रूम का निर्माण

  • Post By Admin on Aug 30 2024
इनरव्हील क्लब द्वारा बैरिया बस स्टैण्ड पर कराया गया ब्रेस्ट फीडिंग रूम का निर्माण

मुजफ्फरपुर : इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर ने शुक्रवार को बैरिया बस स्टैण्ड पर महिलाओं की सुविधा के लिए एक ब्रेस्ट फीडिंग रूम का निर्माण कर एक सराहनीय कदम उठाया। इस ब्रेस्ट फीडिंग रूम का उद्घाटन पीडीसी पूनम ठाकुर के हाथों संपन्न हुआ। क्लब की अध्यक्षा रूपा सिन्हा ने बताया कि बस स्टैण्ड पर बस का इंतजार कर रही माताओं को अपने शिशुओं को दूध पिलाने में अक्सर असुविधा और संकोच का सामना करना पड़ता था। इसी समस्या को समझते हुए इनरव्हील क्लब ने यह महत्वपूर्ण पहल की है।

इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष रूपा सिन्हा, पीडीसी पूनम ठाकुर, आइपीपी रीना सिंह, पीपी सुधा सिंह, पीपी पुष्पा गुप्ता, सेकेट्री प्रीती राज, आइएसओ अर्चना सिंह, एडिटर डॉ बेनू वर्त्तिका, अलका शरण और पूजा सहित कई सदस्य उपस्थित रहीं। 

इस पहल से न केवल माताओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि समाज में महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने का संदेश भी जाएगा। इनरव्हील क्लब की इस सामाजिक पहल की सभी ने सराहना की और उम्मीद जताई कि अन्य स्थानों पर भी ऐसे कदम उठाए जाएंगे।