बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में एक देश एक चुनाव पर व्याख्यान आयोजित
- Post By Admin on Nov 27 2024

मुजफ्फरपुर : मंगलवार को बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर "एक देश एक चुनाव" विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता पटना के जेडी वूमेंस कॉलेज की राजनीति विज्ञान विभागाध्यक प्रो. पूनम कुमारी ने अपने संबोधन में "एक देश एक चुनाव" के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
प्रो. पूनम कुमारी ने बताया कि "एक देश एक चुनाव" केंद्र सरकार के प्रमुख सुधारों में से एक है। जिसका उद्देश्य लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों को एक साथ कराना है। इससे चुनावों की बार-बार होने वाली प्रक्रिया में समय और संसाधनों की बचत होगी और प्रशासनिक स्थिरता को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस पहल से चुनावी खर्च कम करने और विकास कार्यों में तेजी लाने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम की शुरुआत में विभागाध्यक्ष प्रो. नीलम कुमारी ने स्वागत भाषण दिया। विषय प्रवेश प्रो. मधु कुमारी ने कराया। मंच संचालन डॉ. अमर बहादुर शुक्ला ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. भारती सहेता ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के वरिष्ठ शिक्षक जैसे प्रो. अनिल कुमार ओझा, डॉ. दिलीप कुमार, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. रेनू कुमारी, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. विनीता वर्मा, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. लक्ष्मी कुमारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने "एक देश एक चुनाव" के विचार को बेहतर समझने और इस पर चर्चा करने का अवसर प्रदान किया। उपस्थित लोगों ने इस विषय पर जागरूकता बढ़ाने के लिए विभाग की पहल की सराहना की।