बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय अतिथि प्राध्यापक संघ ने तेजस्वी यादव को सौंपा सेवा नियमितीकरण का प्रतिवेदन
- Post By Admin on Sep 16 2024

मुजफ्फरपुर : बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के अतिथि प्राध्यापक संघ ने सर्किट हाउस में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव से मुलाकात कर अपनी सेवा नियमितीकरण की मांग का प्रतिवेदन सौंपा। इस दौरान श्री यादव ने अतिथि प्राध्यापकों की मांग को जायज बताते हुए भरोसा दिलाया कि उनके मुद्दों को सदन में प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अतिथि प्राध्यापकों की सेवा को 65 वर्ष तक विस्तारित किया जाना चाहिए।
संघ के अध्यक्ष डॉ. ललित किशोर ने बताया कि इस मुलाकात में श्री यादव से अतिथि प्राध्यापकों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई। श्री यादव ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि अतिथि प्राध्यापक सम्माननीय हैं और उनकी सेवाओं का समायोजन होना चाहिए। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सदन में इस मुद्दे को मजबूती से उठाया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ. राघव कुमार, डॉ. सर्वेश्वर कुमार सिंह, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. कुमार अविनेश, डॉ. चंदन यादव, चंद्रजीत यादव और डॉ. अविनाश कुमार यादव सहित कई गणमान्य अतिथि प्राध्यापक उपस्थित थे।