बी.पी. इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर दी सफाईकर्मी की मौत पर वास्तविक जानकारी
- Post By Admin on Oct 07 2025

मुजफ्फरपुर : बी.पी. इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में आज दोपहर 1:30 बजे विद्यालय प्रबंधन की ओर से एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस आयोजित की गई। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मीडिया कर्मियों को कुछ दिन पूर्व घटित उस दुखद घटना के संबंध में वास्तविक तथ्यों से अवगत कराना था, जिसमें विद्यालय के एक सफाईकर्मी का आकस्मिक निधन हो गया था।
विद्यालय प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि घटना के समय सफाई स्थल पर केवल तीन व्यक्ति उपस्थित थे मृतक कर्मचारी, उनके पुत्र तथा उनके साले। सफाई के दौरान उनके साले की अनजाने में हुई त्रुटि के कारण सफाईकर्मी को हल्का करंट लगा। इसके बावजूद वे स्वयं लगभग 300 मीटर की दूरी पैदल तय करते हुए विद्यालय परिसर में पहुंचे और वहाँ से विद्यालय वाहन द्वारा अस्पताल ले जाए गए। अस्पताल पहुँचने पर चिकित्सकों ने बताया कि सफाईकर्मी की मृत्यु कार्डियक अरेस्ट (हृदय गति रुकने) के कारण हुई है। बाद में विद्यालय प्रशासन द्वारा प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में भी यह पूरी घटना स्पष्ट रूप से दर्ज पाई गई, जिससे यह प्रमाणित हुआ कि उनकी मृत्यु पूल में कार्य के दौरान नहीं हुई।
प्रेस कॉन्फ़्रेंस की अध्यक्षता भावना नंदा, अनुपम और विक्रांत राय ने की। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने दिवंगत आत्मा के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार इस दुखद घटना से अत्यंत मर्माहत है और शोक संतप्त परिवार के साथ पूरी तरह संवेदना रखता है।