ब्लड फ़ोर्स टीम को रक्तदान महाकुंभ में किया गया सम्मानित
- Post By Admin on Jan 07 2025

समस्तीपुर : जिले की सामाजिक संस्था ब्लड फ़ोर्स टीम को बिहार की राजधानी पटना में आयोजित रक्तदान महाकुंभ सीजन-4 में समाजसेवा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान पटना की मेयर सीता साहू के द्वारा मां लीलावती फाउंडेशन और निरामया ब्लड बैंक के संचालक राकेश रंजन भैया के हाथों दिया गया।
ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्य, समाजसेवी कार्यकर्ता और रेगुलर ब्लड डोनर रोहन सिंह, पंकज कुमार, विक्की साह, राजीव रंजन और नीतेश बरनवाल इस सम्मान समारोह में उपस्थित थे। कार्यक्रम में इन सभी रक्तदाताओं ने रक्तदान भी किया जो समाज में रक्त की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से उनका निरंतर प्रयास है।
ब्लड फ़ोर्स टीम के फाउंडर राहुल श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा, “हमारा एक ही संकल्प है कि हम एक ऐसे युग का निर्माण करें, जहां रक्त की कमी के कारण किसी की जान न जाए।” उनका यह संदेश आज भी टीम के हर सदस्य के दिल में गूंजता है और यह सम्मान उन सभी रक्तवीर एवं सहयोगी साथियों को समर्पित किया गया है जिन्होंने इस उद्देश्य में अपना योगदान दिया है।
समारोह में मेयर सीता साहू ने ब्लड फ़ोर्स टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सामाजिक कार्यों से समाज में एक सकारात्मक बदलाव आता है और इस टीम ने रक्तदान के क्षेत्र में जो कार्य किए हैं, वह प्रेरणादायक हैं।