ड्रग एसोसियेशन द्वारा जगन्नाथ शिंदे के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर की गई आयोजित

  • Post By Admin on Jan 25 2025
ड्रग एसोसियेशन द्वारा जगन्नाथ शिंदे के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर की गई आयोजित

समस्तीपुर : बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले शुक्रवार को ट्रस्ट भवन, बहादुरपुर परिसर में आईओसीडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगन्नाथ शिंदे की 75वां जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए समर्पित समाज सेवा का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा, “आज समस्तीपुर समेत पूरे भारत में रक्तदान शिविर का आयोजन हो रहा है। यह कार्यक्रम हम समाज सेवा की भावना से आयोजित कर रहे हैं। हमारी संस्था का उद्देश्य बिना किसी भेदभाव के जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराना है।” उन्होंने यह भी बताया कि रक्तदान एक महत्वपूर्ण कार्य है जो जीवन बचाने में सहायक है।

कार्यक्रम में संस्था के सचिव कृष्ण कुमार मिश्रा और संगठन सचिव राकेश तनेजा ने भी रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। 

रक्तदान शिविर में अमन कुमार, गणपत महतो, शक्ति कुमार, भारत भूषण, आलोक कुमार, रितेश प्रसाद गुप्ता, संजीत राय, नवीन कुमार, अविनाश कुमार, नीतीश कुमार समेत ढाई दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया, जो समाज में दूसरों के लिए योगदान देने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर कृष्ण कुमार मिश्रा, विनोद कुमार राय, दीपक सिंह चौहान, अविनाश कुमार बादल, राकेश तनेजा, अजीत कुमार, नवीन कुमार समेत कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।