बिहार बजट सत्र : भाजपा का सदन में जमकर हंगामा, सीएम से इस्तीफे की मांग

  • Post By Admin on Feb 28 2023
बिहार बजट सत्र : भाजपा का सदन में जमकर हंगामा, सीएम से इस्तीफे की मांग

पटना : बिहार विधानमंडल में बजट सत्र के आज दूसरे दिन मंगलवार को विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अपराध और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर हंगामा कर रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की गई है। भाजपा विधायक इजराइल मंसूरी और सुरेंद्र यादव से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। साथ ही मंसूरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की जा रही है। सीएम कुमार ने जानकारी दी है कि संबंधित अधिकारियों को जांच के आदेश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शिकायत आई, तो जांच भी कराई जाएगी।

इसके बाद भी भाजपा विधायक नही माने और वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी। उनका आरोप था कि सरकार हत्या के आरोपी मंत्री इस्माइल मंसूरी के साथ साथ सेना के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बयान देने वाले मंत्री सुरेंद्र यादव को बचा रही है। भाजपा विधायकों का कहना था कि पिछले 9 फरवरी को मुजफ्फरपुर के कांटी थर्मल पावर स्टेशन के गेट के पास राहुल कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। थर्मल से निकलने वाली छाई के अवैध खनन के कारण लोग वहां धरना दे रहे थे। उसमें शामिल होने के कारण राहुल कुमार सहनी की हत्या कर दी गयी। इस मामले में मरने वाले युवक के परिजनों ने पुलिस को साफ साफ कहा कि मंत्री इस्माइल मंसूरी ने हत्या करायी है। लेकिन पुलिस ने एफआईआर में मंत्री का नाम ही दर्ज ही नहीं किया।

भाजपा विधायक मंत्री सुरेंद्र यादव के सेना पर दिये गये बयान पर भी नाराज थे। मंत्री सुरेंद्र यादव ने भारतीय सेना को हिजड़ों की फौज करार दिया था। भाजपा विधायक सुरेंद्र यादव से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग कर रहे थे। हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष कार्रवाई चलाते रहे। अध्यक्ष ने भाजपा विधायक संजय सरावगी को प्रश्न पूछने को कहा। लेकिन संजय सरावगी ने कहा कि हत्यारे मंत्री औऱ सेना के सम्मान के खिलवाड़ करने वाले मंत्री के रहते वे सरकार से सवाल नहीं पूछेंगे। हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी विपक्ष के आरोपों को गलत करार देने में लगे रहे। विजय चौधरी ये मानने को तैयार नहीं थे कि मंत्री इस्माइल मंसूरी के खिलाफ हत्या का आरोप है। वे सुरेंद्र यादव को लेकर भी विपक्ष के आरोपों को गलत करार देते रहे।हंगामे को बढ़ता देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोलने के लिए खड़े हुए। उन्होंने कहा कि मंत्री इस्माइल मंसूरी के खिलाफ हत्या के आरोपों के मामले में उन्होंने पुलिस के आलाधिकारियों को जांच करने को कहा है। नीतीश ने कहा कि पुलिस के अधिकारी देखेंगे कि क्या आरोप लगा है। फिर जो रिपोर्ट आयेगी उसे सदन में बताया जायेगा। लेकिन नीतीश कुमार ने मंत्री सुरेंद्र यादव के सेना पर बयान पर पूरी तरह चुप्पी साध ली।