बिना वजह सदन में हंगामा कर रही बीजेपी: श्रवण कुमार

  • Post By Admin on Mar 03 2023
बिना वजह सदन में हंगामा कर रही बीजेपी: श्रवण कुमार

पटना:  बिहार में  विधानसभा बजट सत्र का आज पांचवा दिन है. सदन में आज फिर से विपक्षी दलों और सत्तारूढ़ दलों ने जोरदार हंगामा किया. जहां एक तरफ विपक्षी दलों ने तमिलनाडु में हुए घटना के मुद्दे को लेकर बिहार सरकार को घेरने की कोशिश की तो वहीं सत्तारूढ़ दलों ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. इसी बीच बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने तमिलनाडु मुद्दे को लेकर सरकार का पक्ष रखा. बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अगर एक दिन को छोड़ दिया जाए तो पिछले चार दिनों से विपक्ष के नेता लगातार सदन में हंगामा किए जा रहे है. उन्होंने कहा कि हंगामा करना कोई गलत नहीं है. लेकिन उनका तरीका गलत है. यह कही से भी उचित नहीं है. अगर राज्य के अंदर कोई बड़ी घटना घट गई है तो इससे जुड़े प्रश्न के लिए विधानसभा में कार्य संचालन समिति बनाई गई है. वह मुद्दे को वहां रख सकते है. लेकिन विपक्षी दलों के नेता दूसरे ही दिन से गलत तरीके से सदन में हंगामा किए जा रहे है. यह उचित नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं के द्वारा विधानसभा के कार्य संचालन की नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. विपक्षी नेता हर रोज कार्य स्थगन प्रस्ताव ला रहे है. यह लोग चाहते है कि सदन का कार्य स्थगित हो जाए.  यह लोग हर रोज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही चाहते है कि कार्य के स्थगन पर चर्चा हो जाए. विपक्ष के नेताओं को यह बात समझ लेनी चाहिए कि नियमावली में इसको लेकर कोई प्रावधान नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के लोग सवाल लाते है. लेकिन वह लोग सवाल ही नहीं पूछना चाहते है. आज भी अल्पसूचित सवालों में तीन राजकीय ज्वलंत मुद्दों को शामिल किया गया था. इसके बावजूद विपक्ष के नेता सवाल पूछने से मना कर दिए. उनका मकसद महज सदन में हंगामा खड़ा करने का है. कुर्सियों को टेबल पर पटकना, हंगामा करना, नारा लगाना यही इन लोगों का काम है.