बिजली सब्सिडी के लिए दी गई 13 हजार करोड़ की मंजूरी
- Post By Admin on Mar 31 2023

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक खत्म हो चुकी है. कैबिनेट बैठक आज सुबह 10:30 बजे बुलाई गई थी. इस बैठक में सभी विभाग के मंत्री और सचिव मौजूद थे. नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक में एक मुहर लगाई गई है. उस मुहर में बिहार में बिजली सब्सिडी की राशि जारी करने को लेकर मंजूरी मिली है. नीतीश सरकार की तरफ से यह राशि एनटीपीसी को भुगतान किया जाएगा. बिजली सब्सिडी की राशि आरबीआई के माध्यम से एनटीपीसी को भुगतान किया जाएगा. राज्य सरकार की तरफ से बिजली सब्सिडी के लिए 13 हजार करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है.
बता दें कि सरकार के इस निर्णय के बाद उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिलेगी. उपभोक्ताओं को कम बिजली बिल का भुगतान करना होगा. हालांकि पहले की तरह इस बार भी राज्य सरकार ने गांव, गरीबों और किसानों पर मेहरबानी दिखाई है. सबसे अधिक अनुदान गरीबों और किसानों को ही किया जा रहा है.