बुनियादी विद्यालय बसुआ की जर्जर स्थिति पर बिहार युवा सेना ने डीएम को सौंपा पत्र
- Post By Admin on Sep 19 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : बिहार युवा सेना ने मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर औराई प्रखंड के बसुआ स्थित बुनियादी विद्यालय की जर्जर स्थिति पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की है। पत्र में कहा गया है कि विद्यालय की स्थिति बेहद दयनीय हो चुकी है। वर्तमान में स्कूल का पुराना भवन पूरी तरह से ढह चुका है, जिससे बच्चों को पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। खासकर बारिश के मौसम में पठन-पाठन पूरी तरह से बाधित हो जाता है।
बिहार युवा सेना ने अपने पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया है कि विद्यालय के पास लगभग 10 एकड़ जमीन है और विद्यालय के खाते में भी पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है, जो जमीन के लगान से प्राप्त हुई है। अगर इस धनराशि का उचित उपयोग किया जाए, तो बच्चों के पढ़ने के लिए कुछ नए कमरों का निर्माण कराया जा सकता है।
पत्र के माध्यम से बिहार युवा सेना ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि इस विद्यालय की दुर्दशा पर ध्यान दिया जाए और इसके पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। ग्रामवासियों ने भी विद्यालय की बदहाल स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है और उन्होंने जिलाधिकारी से इस दिशा में त्वरित कार्रवाई की मांग की है। इस संदर्भ में पूर्व विधायक प्रत्याशी दीनबंधु क्रांतिकारी ने बताया कि यह विद्यालय महात्मा गांधी के सपनों का हिस्सा था इसलिए इसका संरक्षण और सुधार अत्यंत आवश्यक है। इसके विकास होने से गरीब परिवार के बच्चों को सीधा लाभ मिल सकेगा ।