बिहार यूथ फेडरेशन ने 300 असहाय परिवारों को बाटें कम्बल
- Post By Admin on Jan 14 2025

समस्तीपुर : बिहार यूथ फेडरेशन के तत्वाधान में शहर के मिल्लत अकादमी में एक सराहनीय सामाजिक पहल की गई। फेडरेशन की अध्यक्ष तमन्ना खान और उनकी टीम ने कड़ाके की ठंड के मद्देनजर शहर के लगभग 300 से अधिक गरीब और असहाय परिवारों के बीच कम्बल वितरित किए। इस नेक काम से उन लोगों को राहत मिली है, जो खुले आसमान, फुटपाथ या झुग्गी-झोपड़ी में रहते हैं और ठंड में संघर्ष कर रहे हैं।
“गरीबों के जीवन में उम्मीद की एक नई किरण” - चिकित्सक सोमेन्दु मुखर्जी
शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक, सोमेन्दु मुखर्जी ने इस पहल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “इस कड़ाके की ठंड में फुटपाथ और खुले आसमान के नीचे रहने वाले असहायों के जीवन में बिहार युथ फेडरेशन एक उम्मीद की नई किरण बनी है। इस पहल से उन गरीबों को राहत मिल रही है। जिन्हें सर्दी से बचने के लिए कपड़े और गर्माहट की आवश्यकता थी।”
“लगातार चिन्हित कर जरूरतमंदों को पहुंचाई जा रही मदद” - चिकित्सक हेमंत कुमार
डॉ. हेमंत कुमार ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “बिहार यूथ फेडरेशन की टीम लगातार जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें कम्बल और गर्म कपड़े दे रही है। यह एक सराहनीय कदम है, जो सर्दी से पीड़ित असहायों के जीवन में थोड़ी राहत पहुंचा रहा है।”
“असहायों की सेवा, मानवता की सेवा है” - तमन्ना खान
बिहार यूथ फेडरेशन की अध्यक्ष, तमन्ना खान ने इस अवसर पर कहा, “हमारी संस्था के सदस्य हमेशा जरूरतमंद और असहाय लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं। ठंड के बढ़ते मौसम में हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति सर्दी के कारण तकलीफ में न हो। हमारी संस्था द्वारा समय-समय पर इस तरह की मदद की जा रही है। असहायों की सेवा करना ही असल में मानवता की सेवा है। मैं उन सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने इस नेक कार्य में हमारे साथ सहयोग दिया।”