जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा विकल्प की राज्य कमिटी बैठक सम्पन्न
- Post By Admin on Jun 17 2025

मुजफ्फरपुर : सोमवार को मालीघाट स्थित कार्यालय में बिहार राज्य जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा "विकल्प" की राज्य कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में छपरा, सीवान, गया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा जैसे जिलों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत "विकल्प" के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. तैयब हुसैन के निधन, हाल की विमान दुर्घटना में मारे गए नागरिकों और युद्ध की विभीषिका में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने हेतु दो मिनट के मौन से की गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे राज्य सचिव बैजू कुमार ने विगत कार्यों की समीक्षा करते हुए विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे कुछ संशोधनों के बाद सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य सम्मेलन नवंबर 2025 के पहले सप्ताह में मुजफ्फरपुर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें नई कार्यकारिणी के गठन समेत कई अहम विषयों पर चर्चा होगी। संगठन को अधिक मजबूत और सक्रिय बनाने के लिए सांस्कृतिक-साहित्यिक कार्यक्रमों की संख्या बढ़ाने, नए सदस्यों को जोड़ने तथा युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया।
साथ ही, समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ती छेड़खानी और बलात्कार की घटनाओं पर चिंता जताते हुए अश्लील फिल्मों व गीतों के प्रसार पर राज्य सरकार से रोक लगाने की मांग की गई। मोर्चा ने स्पष्ट किया कि ऐसी सामग्री सामाजिक पतन का कारण बन रही है और इस पर कठोर कार्रवाई आवश्यक है।
बैठक में प्रोफेसर कृष्णनंदन सिंह, दीपक कुमार, उदयशंकर गुड्डू, चन्द्रमोहन प्रसाद, विभाकर विमल, धीरेन्द्र कुमार, अरुण कुमार वर्मा, पूजा कुमारी, नारायण कुमार, अरुण कुमार कुशवाहा, अमन कुमार, निशा कुमारी, अंशु कुमारी और पुष्पांजलि कुमारी सहित कई महत्वपूर्ण प्रतिनिधि उपस्थित रहे।