बिहार विधानसभा में स्पीकर ने दी शिक्षा मंत्री को चेतावनी
- Post By Admin on Mar 16 2023

पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर को विपक्षी दलों के अलावा अब अपने ही पार्टी का विरोध सदन में झेलना पड़ रहा है. प्रो चंद्रशेखर एक बार फिर से सदन के अंदर घिरते दिखे है. शिक्षा मंत्री को विधानसभा के स्पीकर ने चेताया है. इतना ही नहीं स्पीकर ने प्रो चंद्रशेखर को यह भी कहा कि वह सदन के अंदर पूरी तैयारी करके आए. आधा अधूरा काम करके आने से कोई फायदा नहीं होगा. बता दें कि बिहार के शिक्षा मंत्री टीचर बहाली से जुड़े मामलों पर अपनी बात सदन में रख रहे हैं. उन्होंने सदन में कहा कि राज्य के अंदर वर्तमान टीचर की कमी है. और इसको दूर करने के लिए टीचर की बहाली भी की जा रही है. जिसके बाद बीच में स्पीकर ने उन्हें टोकते हुई कहा कि यदि राज्य में टीचर की कमी है तो फिर शिक्षकों की भर्ती होनी चाहिए. इसमें समस्या क्या है जो सदन में इसपर चर्चा होनी चाहिए.
विधानसभा स्पीकर ने राज्य में टीचर बहाली के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि इस मामले में सदन में बिलकुल भी चर्चा नहीं होनी चाहिए. यह मामला कोर्ट में चला गया है. और जब कोई मामला कोर्ट में हैं तो उसपर सदन में चर्चा करना उचित नहीं है. स्पीकर ने शिक्षा मंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि आप सदन में आने से पहले अपने वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर ले. और तय करे की किस तरह से टीचरों की कमी दूर होगी उसके बाद आप सदन के अंदर आइए. इसके बाद स्पीकर ने उनका ध्यानाकर्षण की सुचना को निरस्त कर दिया.