8वीं नेशनल सवात चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम घोषित, 26 खिलाड़ी चयनित

  • Post By Admin on Sep 20 2025
8वीं नेशनल सवात चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम घोषित, 26 खिलाड़ी चयनित

मुजफ्फरपुर: 8वीं नेशनल सवात चैंपियनशिप-2025 के लिए बिहार टीम का चयन ट्रायल रविवार को मालीघाट स्थित रास रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट क्लब में संपन्न हुआ। यह ट्रायल राज्य सवात संघ, बिहार के तत्वावधान में आयोजित किया गया।

शिल्पी सोनम ने बताया कि ट्रायल में बिहार के विभिन्न जिलों से 100 से अधिक फ्रेंच बॉक्सर शामिल हुए। इनमें से मुजफ्फरपुर, सारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा और सीतामढ़ी जिलों से कुल 26 खिलाड़ियों का चयन किया गया। सभी चयनित खिलाड़ियों को राज्य सवात संघ, बिहार के सचिव शिहान ई. राहुल श्रीवास्तव ने चयन पत्र सौंपा।

चयन प्रक्रिया सेंडाई शिल्पी सोनम, सेंडाई सूरज पंडित, सेंडाई सुनील कुमार और सेंसाई आशिफ अनवर की देखरेख में पूरी की गई। चयनित खिलाड़ियों को पूर्व खेल मंत्री एवं संघ के मुख्य संरक्षक शिवचंद्र राम और संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार ने शुभकामनाएं दीं। नव निर्वाचित अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि खिलाड़ियों को पहले से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि बिहार टीम आगामी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर सके।

चयनित खिलाड़ी

  • सब जूनियर कैटेगरी – सावी सिंह, नंदनी कौशल
  • कैडेट कैटेगरी – अन्नया श्रीवास्तव, श्रृष्टि भारद्वाज, कुमारी अन्नया, इशिका मेहता, श्रेया सुरभि, मो. ऐहान, अक्षत कुमार श्रेष्ट, सूर्यांस देव मेहता
  • जूनियर कैटेगरी – अनुष्का अभिषेक, अंशिका वर्णवाल, राज लक्ष्मी, अलिसा रहमान, आशिमा, श्रेयस जैसवाल, अक्षित राज गुप्ता
  • यूथ कैटेगरी – रितेश रंजन (श्रृणु), तनमय श्रीवास्तव, आयूष कुमार, आदिती कुमारी
  • सीनियर कैटेगरी – उपासना आनंद, रिद्धिमा, ज्योति कुमारी, नितेश कुमार, नासिर फिरोज़