एआईडीएसओ के बिहार राज्य सचिव ने बंगाल में बिहार छात्र के साथ हुए बदसलूकी की निंदा की 

  • Post By Admin on Sep 27 2024
एआईडीएसओ के बिहार राज्य सचिव ने बंगाल में बिहार छात्र के साथ हुए बदसलूकी की निंदा की 

मुजफ्फरपुर : एआईडीएसओ के बिहार राज्य सचिव विजय कुमार ने पश्चिम बंगाल में परीक्षा देने गए बिहार के छात्रों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। विजय कुमार ने कहा कि एआईडीएसओ की बिहार और पश्चिम बंगाल राज्य इकाइयां इस घटना की निंदा करती हैं और पश्चिम बंगाल सरकार से त्वरित न्यायिक कार्रवाई की मांग कर रही हैं।

विजय कुमार ने इस घटना को संकीर्णतावादी, क्षेत्रवादी और अतिवादी तत्वों की करतूत बताया, जो समाज में विभाजन और अशांति फैलाने का कुप्रयास कर रहे हैं। उन्होंने इसे बेरोजगारी की समस्या से ध्यान भटकाने का षड्यंत्र बताया, जो केंद्र और राज्य सरकारों की रोजगार देने में विफलता के कारण उत्पन्न हुई है।

एआईडीएसओ ने समाज के सभी न्यायप्रिय और प्रगतिशील लोगों तथा छात्रों से अपील की है कि वे इस प्रकार की मानसिकताओं के खिलाफ जनवादी आंदोलन को और तेज करें।