बिहार शोध संवाद की कोर टीम की बैठक संपन्न

  • Post By Admin on Aug 06 2024
बिहार शोध संवाद की कोर टीम की बैठक संपन्न

मुजफ्फरपुर: मंगलवार को दामुचक शिव मंदिर के पास बिहार शोध संवाद की कोर टीम की एक महत्वपूर्ण बैठक कवि तारकेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में "लुटेरी देशी विदेशी कंपनियां" और "शिक्षा, रोजगार से बेदखल होते युवा" विषय पर सेमिनार करने का निर्णय लिया गया। यह सेमिनार 11 अगस्त को विश्व विभूति पुस्तकालय, कच्ची पक्की, मुजफ्फरपुर में दोपहर 12 बजे आयोजित होगा।

कार्यक्रम संयोजन समिति में युवा सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार अनल, बिहार शोध संवाद के जिला संयोजक रामबाबू, और मीडिया सलाहकार सुनील सरला शामिल होंगे।

बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता रामबाबू ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आजकल शिक्षा अत्यंत महंगी हो गई है, जिससे गरीब परिवारों के बेटे-बेटियाँ उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पा रहे हैं। बिहार शोध संवाद के अध्यक्ष एवं गंगा मुक्ति आंदोलन के प्रणेता अनिल प्रकाश ने कहा कि "शिक्षा, रोजगार से बेदखल होते युवा" विषय पर सेमिनार का आयोजन वर्तमान समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता आनंद पटेल ने युवाओं को "लुटेरी देशी विदेशी कंपनियों" के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया और कहा कि युवा इतिहास रचने वाले होते हैं।

बैठक में गंगा मुक्ति आंदोलन के प्रणेता अनिल प्रकाश, युवा सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार अनल, चंदेश्वर राम, देवेंद्र प्रताप, कवि तारकेश्वर प्रसाद सिंह, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता आनंद पटेल, मछुआ समाज के प्रखर युवा नेता नरेश कुमार सहनी, सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक कठपुतली कलाकार सुनील सरला, और शशि भूषण कुमार पटेल मुख्य रूप से उपस्थित थे।

बैठक में कठपुतली कलाकार सुनील सरला ने "तू जिन्दा है तू जिंदगी की जीत पर, अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला जमीन पर" गीत प्रस्तुत किया। बैठक का स्वागत काले खां ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मछुआ समाज के युवा नेता नरेश सहनी ने दिया।