बिहार : रोपवे हादसे पर सियासत गरमाई, सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

  • Post By Admin on Dec 27 2025
बिहार : रोपवे हादसे पर सियासत गरमाई, सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

पटना : बिहार के रोहतास जिले में निर्माणाधीन रोपवे परियोजना के ट्रायल के दौरान हुए हादसे के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। 13 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे रोपवे के ट्रायल रन के समय पिलर और ट्रॉली के अचानक गिरने की घटना को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है।

राजद ने शनिवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर भाजपा-नीतीश सरकार पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया। पार्टी ने लिखा कि रोहतास में नवनिर्मित रोपवे का ध्वस्त होना भ्रष्टाचार का नतीजा है और ट्रायल में ही करोड़ों रुपये बर्बाद हो गए। राजद ने यह भी कहा कि यदि यह रोपवे आम जनता के लिए खोल दिया जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन ईश्वर की कृपा से जनहानि टल गई।

गौरतलब है कि रोहतास प्रखंड मुख्यालय से ऐतिहासिक चौरासन मंदिर तक पहुंच को आसान बनाने के उद्देश्य से इस रोपवे का निर्माण किया जा रहा था। इसे नए साल के मौके पर पर्यटकों के लिए खोलने की योजना थी। शुक्रवार को हुए ट्रायल के दौरान रोपवे का एक पिलर भार सहन नहीं कर सका और ट्रॉली समेत नीचे गिर गया। हालांकि, उस समय ट्रॉली में कोई सवार नहीं था, जिससे किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई।

चौरासन मंदिर एक प्राचीन शिव मंदिर है, जिसे रोहितेश्वर महादेव के नाम से भी जाना जाता है। मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 84 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं, इसी कारण इसका नाम चौरासन पड़ा। मान्यता है कि राजा हरिश्चंद्र ने यज्ञ के उपरांत इस मंदिर का निर्माण कराया था।

हादसे के बाद अब यह मामला तकनीकी जांच के साथ-साथ राजनीतिक बहस का विषय बन गया है, और विपक्ष सरकार से जवाब की मांग कर रहा है।