बिहार के डिप्टी सीएम फंसे मुश्किलों में, CBI ने भेजा समन
- Post By Admin on Mar 11 2023

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में सीबीआई ने तेजस्वी यादव को समन भेजा है. ईडी ने एक दिन पहले तेजस्वी यादव के दिल्ली आवास पर छापेमारी की थी. जहां से ईडी को 70 लाख कैश, 1900 डॉलर और दो किलो सोना मिला. बरामद सोने में डेढ़ किलो जेवर और 540 ग्राम सोने का सिक्का है. जिसके बाद तेजस्वी यादव को सीबीआई ने समन जारी किया है.
आपको बता दें कि सीबीआई ने इससे पहले 4 फरवरी को तेजस्वी यादव को समन भेजा था. लेकिन वह सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए. उन्होंने विधानसभा सत्र चलने का हवाला देकर दिल्ली नहीं पहुंचे थे. हालांकि इस बीच वह लगातार दिल्ली में रहे. आज भी सीबीआई ने उन्हें बुलाया है.
बता दें कि ईडी ने शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव के करीबियों के दिल्ली, मुंबई, पटना सहित पंद्रह जगहों पर छापेमारी की थी. इनमें लालू की तीन बेटियों रागिनी, हेमा और चंदा, लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव का दिल्ली आवास भी शामिल था. इसके अलावा लालू के समधि जीतेन्द्र यादव के गाजियाबाद स्थित आवास पर भी छापा डाला गया था. वहीं 27 फरवरी को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी राबड़ी देवी, उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती को समन जारी किया. उन्हें सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन मामले में समन जारी किया था. जिसमें 15 मार्च को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था. अब सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को समन जारी किया है.