अपराध पर लगाम : 34 मोबाइल फॉरेंसिक वाहनों को सीएम ने दिखाई हरी झंडी

  • Post By Admin on Dec 18 2025
अपराध पर लगाम : 34 मोबाइल फॉरेंसिक वाहनों को सीएम ने दिखाई हरी झंडी

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को साक्ष्य संग्रहण और अपराध अनुसंधान को तेज करने के लिए 34 नए मोबाइल फॉरेंसिक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने वाहनों का निरीक्षण किया और उपलब्ध आधुनिक जांच सुविधाओं की जानकारी ली।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 के बाद से बिहार में विधि व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और अपराध तथा भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। इन 34 मोबाइल फॉरेंसिक वाहनों के माध्यम से अपराध स्थल पर तुरंत जांच शुरू की जा सकेगी, जिससे पहले जैसे लैब भेजने और विलंब होने की समस्या समाप्त हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि वाहनों में आधुनिक जांच उपकरण हैं, जो अपराध की जांच की प्रक्रिया को और तेज एवं प्रभावी बनाएंगे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम के बाद सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में आयोजित बिहार सरस मेला का भी भ्रमण किया। इस मेले का आयोजन 12 दिसंबर से 28 दिसंबर तक किया जा रहा है, जिसमें बिहार के अलावा अन्य राज्यों के लोग भी अपने उत्पाद प्रदर्शित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने मेले के स्टॉलों का निरीक्षण किया और विभिन्न उत्पादों की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि बिहार सरस मेला ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने और स्थानीय हस्तशिल्प, लोककला व देशी व्यंजनों को प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है। उपस्थित उत्पादकों ने बताया कि इस मेले में उनकी वस्तुओं की अच्छी बिक्री हो रही है और लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं।

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण उद्यमिता और स्थानीय उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर कदम उठा रही है।