बिहार को 7,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात, पीएम मोदी ने चार अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
- Post By Admin on Jul 18 2025

मोतिहारी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान से बिहार को 7,200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने रेल, सड़क, सूचना प्रौद्योगिकी, ग्रामीण विकास और मत्स्य पालन से जुड़ी कई अहम परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री ने समस्तीपुर-बछवाड़ा रेल खंड पर स्वचालित सिग्नलिंग का उद्घाटन किया, वहीं पाटलिपुत्र में वंदे भारत ट्रेन के लिए रखरखाव सुविधा और दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन के दोहरीकरण जैसी परियोजनाओं की आधारशिला रखी। कुल 4,080 करोड़ रुपए की लागत वाली रेल परियोजनाओं से राज्य के रेल नेटवर्क को मजबूती मिलेगी।
इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार को चार नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात भी दी। इन ट्रेनों में शामिल हैं:
-
राजेन्द्र नगर टर्मिनल (पटना) से नई दिल्ली
-
बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल
-
दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर)
-
मालदा टाउन से लखनऊ (गोमती नगर)
प्रधानमंत्री ने एनएच-319 पर 4 लेन आरा बाईपास की आधारशिला रखी जो आरा-मोहनिया और पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने 820 करोड़ रुपए की लागत से परारिया से मोहनिया तक के 4-लेन खंड का उद्घाटन किया।
डिजिटल बिहार की दिशा में कदम बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने दरभंगा में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क और पटना में अत्याधुनिक इनक्यूबेशन सेंटर का भी उद्घाटन किया।
मत्स्य पालन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत स्वीकृत परियोजनाओं की श्रृंखला शुरू की। इसके साथ ही अंत्योदय योजना के तहत बिहार के 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता जारी की गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 12,000 लाभार्थियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में पांच लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से चाबियां सौंपी गईं, जबकि 40,000 लाभार्थियों को 160 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की गई।
पीएम मोदी खुले वाहन में मंच तक पहुंचे, जहां जनता ने उन पर पुष्पवर्षा की और 'मोदी-मोदी' के नारों से माहौल गुंजा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी उनके साथ रहे।
यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी के बिहार के विकास को नई गति देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।