ठंड के बीच नए साल के रंग में रंगा बिहार, मंदिरों और पर्यटक स्थलों पर उमड़ी भीड़

  • Post By Admin on Jan 01 2026
ठंड के बीच नए साल के रंग में रंगा बिहार, मंदिरों और पर्यटक स्थलों पर उमड़ी भीड़

पटना : शीतलहर और कड़ाके की ठंड के बावजूद बिहार में नए साल का जश्न पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। राजधानी पटना समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार को नव वर्ष के स्वागत को लेकर उत्सव का माहौल बना रहा। पटना में धूप निकलने से लोगों का उत्साह और बढ़ गया, जिससे पार्कों, पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

नए साल के पहले दिन राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थल लोगों से गुलजार नजर आए। कई लोग परिवार और दोस्तों के साथ घूमने निकले तो कई श्रद्धालु भगवान के दर्शन और आशीर्वाद के लिए मंदिरों में पहुंचे। पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में नव वर्ष मनाने वालों की भारी भीड़ देखी गई। चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए, जबकि रंग-बिरंगे फूलों से सजे परिसर ने आगंतुकों का स्वागत किया।

इसके अलावा राजधानी वाटिका, कुम्हरार पार्क, वीरकुंवर सिंह आजादी पार्क, नवीन पार्क, पुनाईचक पार्क, अनीसाबाद पार्क और कंकड़बाग स्थित शिवाजी पार्क में भी नए साल के जश्न को लेकर लोगों की चहल-पहल बनी रही। पार्कों के हर कोने में पिकनिक और मौज-मस्ती का माहौल नजर आया।

धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पटना जंक्शन के समीप स्थित महावीर मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। पटन देवी मंदिर, शीतला मंदिर और इस्कॉन मंदिर में भी श्रद्धालु नव वर्ष के पहले दिन पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे।

नव वर्ष के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इससे पहले 31 दिसंबर की रात शहर के कई होटलों और रेस्टोरेंटों में संगीत, रोशनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच लोगों ने नए साल का स्वागत किया। कहीं नृत्य तो कहीं गीत-संगीत की महफिल सजी रही।

रात 12 बजते ही पूरे पटना शहर में नए साल का जश्न चरम पर पहुंच गया। खासकर जेपी गंगा पथ और डाक बंगला चौराहे पर ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के नारों के साथ आतिशबाजी हुई और लोगों ने एक-दूसरे को बधाइयां दीं। पूरे शहर में देर रात तक उत्सव का माहौल बना रहा।