बिहार बोर्ड मेट्रिक का रिजल्ट हुआ जारी, मोहम्मद रूमान अशरफ ने किया टॉप
- Post By Admin on Mar 31 2023

पटना: बिहार बोर्ड मेट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चूका है. बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने मेट्रिक का परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किया है. बता दें कि इस बार कुल 81.0% छात्र पास हुए हैं. इस बार बिहार बोर्ड मेट्रिक की परीक्षा में शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कुल के मोहम्मद रूमान अशरफ ने 489 नंबर हासिल कर टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर दो छात्राएं आयी है. जिनका नाम भोजपुर की रहने वाली नम्रता कुमारी और औरंगाबाद की रहने वाली ज्ञानी अनुपमा हैं. नम्रता और ज्ञानी ने 486 आंक हासिल किए है. जबकि तीसरे स्थान पर तीन छात्र-छात्राएं संजू कुमारी, जयनंदन कुमार पंडित और भावना कुमारी हैं. इन्होने 484 अंक हासिल किए है.
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या फिर secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. यदि साईट क्रेश हो रही है तो छात्र एसएमएस के माध्यम से भी अपना परिणाम देख सकते हैं. बता दें कि छात्र को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कुल 33% अंक चाहिए.
बिहार बोर्ड मेट्रिक टॉपर लिस्ट 2023-
1. पहला स्थान- मोहम्मद रूमान अशरफ (इस्लामिया हाई स्कुल, शेखपुरा)
2. दूसरा स्थान - नम्रता कुमारी (निर्माला शिक्षा भवन, भोजपुर), ज्ञानी अनुपमा ( प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कुल, औरंगाबाद)
3. तीसरा स्थान - संजू कुमारी (हाई स्कुल, नालंदा), भावना कुमारी (उत्क्रमित मीडिल स्कुल, पश्चिमी चम्पारण), जयनंदन कुमार पंडित (पी बी हाई स्कुल, लखीसराय)
4. चौथा स्थान - स्नेहा कुमारी (पटेल हाई स्कुल, औरंगाबाद), नेहा परवीन (टीएन गर्ल्स हाई स्कुल, खगड़िया), श्वेता कुमारी (उत्क्रमित माध्यमिक स्कुल, जमुई), अमृता कुमारी (ज्ञानेश्वरी हाई स्कुल, गोपालगंज)