बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 86.5% विद्यार्थी हुए पास लड़कियों ने मारी बाजी
- Post By Admin on Mar 25 2025

पटना: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परिणामों की घोषणा की। इस बार बिहार बोर्ड का रिजल्ट शानदार रहा और 86.5% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
स्ट्रीम वाइज रिजल्ट
- आर्ट्स: 82.75%
- कॉमर्स: 94.77%
- साइंस: 89.59%
बिहार बोर्ड के मुताबिक, इस साल इंटर की परीक्षा में कुल 12.92 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स interresult2025.com और interbiharboard.com पर चेक कर सकते हैं।
टॉपर्स को मिलेगा डबल इनाम
इस बार टॉपर्स के लिए बिहार सरकार ने इनामी राशि दोगुनी कर दी है। इंटर में पहला स्थान लाने वाले छात्र को 2 लाख रुपये नकद, लैपटॉप, सर्टिफिकेट और मेडल दिया जाएगा। इस बार भी बिहार बोर्ड 12वीं में लड़कियों का दबदबा देखने को मिला।
- साइंस टॉपर: प्रिया जायसवाल
- आर्ट्स टॉपर्स: वैशाली की अंकित कुमारी और साकिब