श्री राम कथा को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम–एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग

  • Post By Admin on Jan 02 2026
श्री राम कथा को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम–एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग

लखीसराय : अशोक धाम मंदिर प्रांगण में 3 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित होने वाली श्री राम कथा के शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार ने संयुक्त रूप से ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित कर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ब्रीफिंग के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि श्री राम कथा जैसे बड़े धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में विधि-व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, स्वच्छता, पेयजल, चिकित्सा एवं आपात सेवाओं की पुख्ता व्यवस्था प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को आपसी समन्वय, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कर्तव्य निर्वहन का निर्देश दिया।

वहीं पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसके लिए प्रवेश-निकास मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, सादे लिबास में पुलिस कर्मियों की तैनाती और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल को सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया।

ब्रीफिंग के बाद आयोजन स्थल का भौतिक निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान पार्किंग व्यवस्था, बैरिकेडिंग, नियंत्रण कक्ष, अग्निशमन एवं मेडिकल सहायता की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा पदाधिकारियों से सुझाव भी लिए गए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि श्री राम कथा के दौरान जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, यातायात नियमों का सम्मान करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन या पुलिस को दें, ताकि यह पावन आयोजन शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

इस मौके पर जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्री मृणाल रंजन, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री शशि कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रभाकर कुमार, यातायात एवं साइबर पुलिस उपाधीक्षक सहित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान उपस्थित रहे।