एनआईसी स्पीच प्रतियोगिता में एलएनटी के छात्र की उपलब्धि, प्राचार्य ने किया सम्मानित

  • Post By Admin on Jan 03 2026
एनआईसी स्पीच प्रतियोगिता में एलएनटी के छात्र की उपलब्धि, प्राचार्य ने किया सम्मानित

मुजफ्फरपुर : जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर (एनआईसी) में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटने पर ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर के छात्र मोहम्मद अमानुल्लाह का महाविद्यालय परिसर में भव्य एवं गौरवपूर्ण स्वागत किया गया।

राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के अंतर्गत आयोजित स्पीच प्रतियोगिता में देश के 11 राज्यों से आए 12 प्रतिभागियों के बीच कड़ी, निष्पक्ष एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। इस प्रतियोगिता में मोहम्मद अमानुल्लाह ने तृतीय स्थान प्राप्त कर न केवल महाविद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। उल्लेखनीय है कि यह परिणाम एनआईसी कैंप की स्पीच प्रतियोगिता का ओवरऑल परिणाम रहा।

शिविर से लौटने के उपरांत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ममता रानी ने छात्र को माला पहनाकर सम्मानित किया और उसकी उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने अनुशासन, निरंतर अध्ययन, व्यक्तित्व विकास तथा राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर छात्र का मार्गदर्शन भी किया।

कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारियों ने मोहम्मद अमानुल्लाह को शुभकामनाएँ दीं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्या डॉ. ममता रानी ने कहा कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है और इससे महाविद्यालय की प्रतिष्ठा में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।