भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का भव्य शुभारंभ
- Post By Admin on Jan 05 2026
मुजफ्फरपुर : शैक्षणिक उत्कृष्टता और युवाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत हुई। महिंद्रा कंपनी की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) परियोजना के अंतर्गत नंदी फाउंडेशन द्वारा आयोजित व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय परिसर में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार पाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं कार्यकर्ता बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिससे महाविद्यालय का शैक्षणिक वातावरण और अधिक ऊर्जावान दिखाई दिया।
इस कार्यशाला का उद्देश्य महाविद्यालय से जुड़े प्रतिभागियों में नेतृत्व क्षमता, प्रभावी संचार कौशल तथा आत्मविश्वास को सुदृढ़ करना है, ताकि वे शैक्षणिक जगत के साथ-साथ सामाजिक विकास में भी सक्रिय भूमिका निभा सकें।
कार्यशाला का संचालन महिंद्रा की ओर से आई विशेषज्ञ पूजा चौहान ने किया। उन्होंने इंटरैक्टिव एवं व्यवहारिक सत्रों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला के दौरान तनाव प्रबंधन, टीम वर्क, डिजिटल तकनीक के उपयोग तथा सार्वजनिक बोलचाल जैसे विषयों पर विशेष फोकस किया गया, जिससे प्रतिभागियों के व्यक्तित्व का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।
एक सप्ताह तक चलने वाला यह कार्यक्रम भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय को कौशल विकास के एक सशक्त केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। महिंद्रा सीएसआर और नंदी फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से न केवल महाविद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र में सामुदायिक एवं शैक्षणिक विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।