अमेरिकी हमले के विरोध में एसयूसीआई का प्रतिवाद जुलूस, ट्रंप का पुतला दहन
- Post By Admin on Jan 05 2026
मुजफ्फरपुर : विगत 3 जनवरी की अहले सुबह वेनेजुएला पर किए गए कथित अमेरिकी सैन्य हमले तथा राष्ट्रपति निकोलस मदुरो और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के विरोध में आज एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) मुजफ्फरपुर जिला कमिटी की ओर से जोरदार प्रतिवाद जुलूस निकाला गया। जुलूस के समापन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया।
प्रतिवाद जुलूस मोतीझील स्थित जिला कार्यालय से प्रारंभ होकर मुजफ्फरपुर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए छोटी कल्याणी पहुंचा, जहां ट्रंप का पुतला दहन किया गया तथा विरोध सभा का आयोजन हुआ।
विरोध सभा को संबोधित करते हुए एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड अर्जुन कुमार ने कहा कि वेनेजुएला विश्व में तेल भंडार के लिहाज से अत्यंत समृद्ध देश है। प्राकृतिक संसाधनों पर कब्जा जमाने, देश की संप्रभुता, राजनीति और आर्थिक व्यवस्था को नियंत्रित करने तथा अमेरिकी पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ही वेनेजुएला की राजधानी काराकस को निशाना बनाकर क्रूर बमबारी और सैन्य हमला किया गया। उन्होंने राष्ट्रपति निकोलस मदुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क ले जाने की घटना को अंतरराष्ट्रीय कानूनों का गंभीर उल्लंघन बताया।
कॉमरेड अर्जुन कुमार ने कहा कि यह हमला केवल वेनेजुएला के खिलाफ नहीं, बल्कि पूरी मानवता और विश्व शांति के विरुद्ध है। इसके खिलाफ दुनिया भर के न्यायप्रिय लोगों को एकजुट होकर आवाज उठाने की जरूरत है, ताकि वेनेजुएला अमेरिकी साम्राज्यवादी हस्तक्षेप से मुक्त होकर अपनी संप्रभुता, राजनीति और आर्थिक भविष्य स्वयं तय कर सके।
पार्टी के राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड लाल बाबू महतो ने कहा कि अमेरिकी साम्राज्यवाद लगातार पूरी दुनिया में प्राकृतिक संसाधनों पर अपना आधिपत्य स्थापित करना चाहता है। इससे पहले इराक और लैटिन अमेरिका के कई देशों में इसी तरह के हमले कर जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचला गया और कठपुतली सरकारें खड़ी की गईं। आज उसी विस्तारवादी सोच के तहत वेनेजुएला पर हमला किया गया है। उन्होंने लोकतांत्रिक और न्यायप्रिय नागरिकों से अपील की कि वे अमेरिकी साम्राज्यवाद के खिलाफ आवाज बुलंद करें और वेनेजुएला की संप्रभुता, राजनीतिक स्वतंत्रता और आर्थिक अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आएं।
इस अवसर पर जिला कमिटी सदस्य काशीनाथ सहनी, नरेश राम, अरविंद कुमार, विपिन कुमार ठाकुर, कुमोद राम, लाल बाबू राय, अमन कुमार झा, संजीत माझी, कालिकांत झा, शिव कुमार, इंदु देवी, प्रेम कुमार राम, उदय झा सहित अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे।