राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए अंकित का चयन, जिले में खुशी की लहर
- Post By Admin on Dec 21 2025
लखीसराय : जिले के लिए गर्व का क्षण है, जब झपानी, किरनपुर निवासी अंकित कुमार, पिता—गोरेलाल महतो, +2 उच्च विद्यालय अमरपुर, लखीसराय के छात्र, का चयन अंडर-19 राष्ट्रीय विद्यालय खो-खो प्रतियोगिता (SGFI) के लिए हुआ है। अंकित अब बिहार खो-खो टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय खो-खो (बालक अंडर-19) प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जो 23 से 28 दिसंबर तक जबलपुर, मध्य प्रदेश में आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर संत मेरी अंग्रेजी स्कूल, सूरजगढ़ा मैदान से खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में जिला खो-खो अध्यक्ष टीजो थॉमस और जिला खो-खो सचिव अमित कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जिला सचिव अमित कुमार ने बताया कि स्कूल गेम्स नेशनल के अंतर्गत लखीसराय जिले से पहली बार अंडर-19 वर्ग में खो-खो खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम के लिए हुआ है, जो जिले के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
खिलाड़ियों के चयन और रवाना कार्यक्रम के दौरान जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरजगढ़ा मंजुल मनोहर मधुप, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सज्जन सिंह, चैंबर ऑफ कॉमर्स सूरजगढ़ा के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, खो-खो संरक्षक व समाजसेवी मोनू केडिया, वार्ड पार्षद अमृत भाई पटेल, प्रेम महाजन, सुगा झा, संतोष सिंह, मोहित सिंह, गुरुधाम आवासीय विद्यालय के निदेशक अमित कुमार, +2 पब्लिक हाई स्कूल, जिला फुटबॉल कोच नीरज सिंह क्षत्रिय, नॉकआउट सेल्फ डिफेंस एकेडमी सूरजगढ़ा के गुंजन कुमार, सदानंद कुमार, काजल कुमारी, वर्षा कुमारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सभी उपस्थित अतिथियों और खेल प्रेमियों ने खिलाड़ी को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन और आगामी जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। अंकित के चयन से जिले के युवाओं में खेल के प्रति उत्साह और प्रेरणा का माहौल देखा जा रहा है।