भारत बंद के दौरान मोतिहारी में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी

  • Post By Admin on Apr 02 2018
भारत बंद के दौरान मोतिहारी में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी

मोतिहारी : सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी एक्ट में संशोधन किये जाने के खिलाफ देश भर के दलित संगठनों के आह्वान पर आज आहूत भारत बंद का पूर्वी चंपारण जिले में असरदार रहा. जिला मुख्यालय मोतिहारी से लेकर प्रखंड मुख्यालयों तक सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों, दुकानों को बंद कराते एवं चक्का जाम करते विभिन्न दलित संगठनों के सदस्यों को देखा गया. जिला मुख्यालय मोतिहारी में बंद समर्थक उग्र हो गये और बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर जमकर उत्पात मचाया तथा तोड़फोड़ की. यहां सुबह से ही बंद समर्थकों ने रेलवे ट्रैक एवं छतौनी चौक पर नई दिल्ली-काठमांडू राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर रखा था. जननायक एक्सप्रेस मोतिहारी में तो इंटरसिटी सेमरा स्टेशन पर रुकी रही. शहर के गायत्री मंदिर चौक के समीप बंद समर्थकों एवं स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गयी. खूब लाठी डंडे चले और मोहल्ले वासियों ने बंद समर्थकों को खदेड़ दिया. छतौनी बस स्टैंड में खड़ी बसों को भी बंद समर्थकों ने निशाना बनाया. पथ परिवहन के चीफ मैनेजर एस एन झा के मुताबिक जिले में स्वच्छाग्रहियों के उपयोग के लिए सरकार द्वारा मंगाए गये 20 में से 19 बसों को आंदोलनकारियों ने छतिग्रस्त कर दिया. मोतिहारी के सभी चौक-चौराहे पर बंद समर्थक डटे रहे और कहीं-कहीं टायर जलाकर सड़कों पर आगजनी भी की. जिला मुख्यालय मोतिहारी के अलावें चकिया, मेहसी, जीवधारा में भी रेल लाईन जाम रहा. ढाका-मोतिहारी पथ भी जाम रहा. बंद समर्थकों द्वारा चकिया स्टेशन और बाजार की दुकानों में भी तोड़फोड़ और लूटपाट किए जाने की सूचना मिली है.  सिकरहना अनुमंडल मुख्यालय ढाका में बंद समर्थकों एवं दुकानदारों के बीच झड़पें हुई हैं. जिले के केसरिया में पितांबर चौक पर बंद समर्थकों ने पटना-बेतिया मार्ग को जामकर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मोतिहारी में समाचार संकलन को निकले पत्रकार देवेंद्र कुमार पर राजाबाजार के समीप बंद समर्थकों ने हमला बोल दिया. इस हमले में पत्रकार श्री कुमार बुरी तरह से लहुलुहान हो गये. घायल पत्रकार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है.आज  के भारत बंद के दौरान पुलिस-प्रशासन विफल साबित हुआ.

वही उपद्रवियों ने मुज़फ्फरपुर जिले में भी जम कर उत्पात मचाया, 4 वर्ष के बच्ची तक को नहीं बख्शा । अस्पताल जा रही बच्ची के सर पर वार कर उसके सिर को फोड़ दिया ।  पूरे प्रकरण के दौरान मुज़फ्फरपुर जिले में भी प्रशासन की तरफ़ से कोई पहल नहीं दिखाई दी ।