भारत जीनियस सर्च ने मुजफ्फरपुर में रोबोट वाला ब्रांड किया लॉन्च
- Post By Admin on Dec 07 2024

मुजफ्फरपुर : 6 दिसम्बर, शुक्रवार को NH 28, दिघरा रामपुर साह, आईटीआई कॉलेज के पास ‘भारत जीनियस सर्च‘ कम्पनी के द्वारा ‘रोबोट वाला’ के ब्रांड का शानदार उद्घाटन किया गया। जिसका उद्देश्य शिक्षा में नवाचार, आधुनिक तकनीक और रोबोटिक्स के माध्यम से छात्रों में आलोचनात्मक सोच, रचनात्मकता और समस्या-समाधान कौशल को बढ़ावा देना है।
इस उद्घाटन समारोह में भारत जिनियस सर्च प्रा. लि. के सीईओ किशोर कुमार पांडा, तकनीकी निदेशक विकास कुमार सिंह, संजय कुमार पंडित, श्याम सुंदर भीमसेरिया (अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती बिहार), भरत भूषण बंसल (संस्थापक सदस्य, लघु उद्योग भारती), आचार्य हरि किशोर ठाकुर (वरिष्ठ सदस्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) और अनिल कुमार सिंह (वरिष्ठ सदस्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), समाज सेवक प्रवीण कुमार समेत कई प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान विकास कुमार सिंह ने रोबोट ऑटोमेशन के बारे में विशेष जानकारी दी। जिसमें बताया गया कि यह तकनीकी नवाचार आने वाले समय में समाज के उत्थान में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) का उपयोग शिक्षा के विभिन्न स्तरों पर किया जाएगा। जो छात्रों को जटिल समस्याओं का समाधान करने और डेटा को तेजी से और सटीक रूप से प्रोसेस करने की क्षमता प्रदान करेगा।
भारत जिनियस सर्च प्रा. लि. के सीईओ किशोर कुमार पांडा ने कहा कि उनका उद्देश्य रोबोटिक्स शिक्षा को समाज के सभी वर्गों तक पहुँचाना है, ताकि हर छात्र, चाहे वह कक्षा एक में हो या स्नातकोत्तर स्तर पर, एआई और रोबोटिक्स के माध्यम से नई समस्याओं का समाधान कर सके। इससे न केवल तकनीकी क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि भारत की स्थिति को भी रोबोटिक्स और एआई के क्षेत्र में मजबूत किया जाएगा।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से की गई। जिसे किशोर कुमार पांडा, हरि किशोर ठाकुर, श्याम सुंदर भीमसेरिया, भारत भूषण बंसल, अभिनाश कुमार (मुजफ्फरपुर महानगर संघ चालक) और प्रवीण कुमार (समाज सेवक) ने संयुक्त रूप से किया।
इस उद्घाटन के साथ रोबोट वाला ने मुजफ्फरपुर और आसपास के क्षेत्र में शिक्षा, तकनीकी नवाचार और रोबोटिक्स शिक्षा में एक नई दिशा की शुरुआत की है। जो आने वाले समय में छात्रों को तकनीकी कौशल के माध्यम से आत्मनिर्भर और सक्षम बनाएगा।