बिहार में नहीं तो पाकिस्तान में करेंगे पूजा : गिरिराज सिंह

  • Post By Admin on Jan 21 2023
बिहार में नहीं तो पाकिस्तान में करेंगे पूजा : गिरिराज सिंह

बेगूसराय: बिहार की राजनीति में इन दिनों हलचल मची हुई है | इन दिनों बिहार के शिक्षा मंत्री के द्वारा रामचरित्र मानस पर दिए गए बयान को लेकर सत्तारूढ़ दल के नेता समर्थन किए जा रहा है,तो वहीं विपक्षी दल इसको लेकर विरोध कर रही है |

 
भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला है |गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री लाचार बैठे हुई है | मुख्यमंत्री से अब गद्दी नहीं संभाली जा रही है |राज्य में उन्माद फैलाने का काम महागठबंधन सरकार के मंत्री के द्वारा किया जा रहा है |पवित्र ग्रन्थ रामचरित्रमानस को लेकर अभी विवाद रुका ही नहीं था कि फिर से नया विवाद खड़ा हो गया  है |

गिरिराज सिंह ने कहा कि राज्य के कई ऐसे जिले है जहां प्रशासन के द्वारा कॉलेज में सरस्वती पूजा के दौरान माता सरस्वती कि मूर्ति लगाने का आदेश नहीं दिया गया है | इसको लेकर मैं बिहार सरकार से जवाब चाहता हूं ,अब  बिहार में सरस्वती पूजा नहीं होगीं तो क्या पाकिस्तान में यह पूजा कि जाएगी |साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने बंटवारे के समय गलती की थी जिसका खामियाजा आज हम सभी लोग भुगत रहे है | मुख़्यमंत्री नीतीश कुमार आप अच्छी तरह जान ले कि अब बहुसंखयक हिन्दू भी चुप रहने वाले नहीं है |

इसके साथ साथ गिरिराज सिंह ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का समर्थन किया है और कहा कि हमारे सनातन धर्म में कई ऐसे संत मुनि है जो अपने सामर्थ्य से काम करते है |ऐसे में उनपर आरोप लगाना सरासर गलत है | उन्होंने राहुल गाँधी की भारत जोड़ों यात्रा को कश्मीर में समापन पर कहा कि राहुल गाँधी की यह भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि टुकड़े टुकड़े गैंग जोड़ने की यात्रा रही है |वहां जो लोग 
राहुल गाँधी के स्वागत में है वह लोग महबूबा मुफ़्ती व आतंकवादियों के समर्थन में हमेशा रहते है |