झमटिया गंगा घाट का होगा कायाकल्प, एमएलसी डॉ. राजीव ने किया निरीक्षण

  • Post By Admin on Jul 16 2024
झमटिया गंगा घाट का होगा कायाकल्प, एमएलसी डॉ. राजीव ने किया निरीक्षण

बेगूसराय: मंगलवार को बेगूसराय-खगड़िया क्षेत्र के विधान पार्षद डॉ. राजीव कुमार ने मिथिला प्रसिद्ध झमटिया गंगा घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों और श्रद्धालुओं से सरकारी सुविधाओं का आकलन किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि झमटिया गंगा घाट पर मिथिलांचल के विभिन्न जिलों, जैसे समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, और जयनगर से हजारों श्रद्धालु आते हैं। विशेष रूप से सावन माह के सोमवारी को यहाँ सुल्तानगंज जैसा नजारा देखने को मिलता है। श्रद्धालुओं की भीड़ और मेले से सरकार को हर साल करीब डेढ़ करोड़ रुपये का राजस्व मिलता है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर केवल सीढ़ी ही है।

लोगों ने एमएलसी से मांग की कि वे अपने कोष से अतिरिक्त सीढ़ी का निर्माण कराएं, ताकि सावन में लगने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए सुरक्षित स्थान और विवाह भवन के निर्माण की भी मांग की गई। लोगों ने बताया कि विवाह भवन के लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गई है, लेकिन फंड की कमी के कारण निर्माण नहीं हो सका है।

लोगों ने एमएलसी को बताया कि राजस्व की सरकारी वसूली में बड़े पैमाने पर घपलेबाजी हो रही है। सैरात वसूली के लिए जब वसूली का जिम्मा निजी हाथों में था, तब सरकार को सालाना आय लगभग डेढ़ करोड़ रुपये होती थी। कोरोना के बहाने बेगूसराय के भूमि सुधार उपसमाहर्ता ने वसूली को विभागीय कर दिया, जिसके बाद से राजस्व वसूली में अनियमितताएं बढ़ गईं। पूर्व अंचलाधिकारी नेहा कुमारी को निलंबित कर दिया गया था, लेकिन वर्तमान में भी सैरात वसूली में धांधली जारी है। कागजों में तो अंचल के राजस्व कर्मचारी वसूली करते हैं, लेकिन वास्तव में स्थानीय गुंडे इसे मंथली रेट पर घाट को बेच देते हैं।

लोगों ने एमएलसी से इस पर अंकुश लगाने की मांग की। इस पर डॉ. राजीव कुमार ने जल्द ही श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु फंड मुहैया कराने का आश्वासन दिया और सरकारी स्तर पर अनियमितताओं को दूर करने का वादा किया।

इस मौके पर विधान पार्षद प्रतिनिधि विनोद कुमार मिश्र उर्फ गोरे बाबा, वार्ड सदस्य रंजीत डॉन, दिग्गज कुमार राय, राजीव यादव, राम शोभित राम, सतीश कुमार, शुभम पटेल, विक्की यादव, सुरज पटेल समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।