बागेश्वर बाबा पर भड़के लोजपा सुप्रीमो चिराग़ पासवान
- Post By Admin on May 18 2023
पटना : लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान बागेश्वर बाबा उर्फ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बेतुका बयान को लेकर भड़क गए । आपको बता दें कि बागेश्वर बाबा बिहार में कथा करने के लिए आए थे । लेकिन इसको बीजेपी के नेता लोग राजनीति भुनाने में लग गए। जिसके बाद बागेश्वर बाबा ने अपने नौबतपुर स्थित तरेत मठ के हनुमंत कथा के दौरान कहा कि "बिहार के 13 करोड़ लोग में से 5 करोड़ लोग भी अगर घर पर धर्म ध्वजा लगाएंगे और माथे पर तिलक लगाकर निकलेंगे तो भारत हिन्दू राष्ट्र बन जाएगा"
बाबा के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई । राजद के साथ जदयू ने नेता भी इस बात पर आपत्ति जताई । व बाबा को लोगों को समाज में खंडित करने से बचने की सलाह भी दी । इसी क्रम में लोजपा के सुप्रीमो चिराग़ पासवान ने भी एतराज़ जता दिया । चिराग पासवान ने इस बयान को गलत बताने के साथ ही कहा कि देश बाबाओं से नहीं बल्कि संविधान से चलेगा । इसके अलावे कोई अन्य विकल्प नहीं है । आपको बता दें कि बीजेपी के सारे नेता बागेश्वर बाबा के समर्थक हैं या उनका विरोध नहीं करते हैं । ऐसे में बीजेपी के सहयोगी माने जाने वाले चिराग़ पासवान के बयान को बीजेपी नेता हज़म नहीं कर पा रहे हैं। बीजेपी के नेताओं को लग रहा है कि कहीं चिराग़ पासवान बीजेपी से छिटक तो नहीं जाएंगे । चिराग पासवान ने कहा कि सभी लोग अपने धर्म की बात कहेंगे । लेकिन देश बाबाओं से नहीं बल्कि संविधान से ही चलेगा । वहीं सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बुधवार को कहा कि कोई संविधान में क्या ही बदलाव करेगा । संविधान को बदलने के लिए लोकसभा व राज्यसभा में 2 तिहाई बहुमत होना चाहिए । जो असंभव है ।