शहर में एलईडी स्ट्रीट लाइट्स की बदहाल स्थिति, सर्वे के लिए बनी दस टीमें

  • Post By Admin on Dec 02 2024
शहर में एलईडी स्ट्रीट लाइट्स की बदहाल स्थिति, सर्वे के लिए बनी दस टीमें

मुजफ्फरपुर : शहर में इइएसएल कंपनी द्वारा लगाई गई अधिकांश एलईडी स्ट्रीट लाइट्स बंद पड़ी हैं या फिर गायब हो चुकी हैं। जिससे शहर के कई हिस्सों में अंधेरा छा जाता है। नगर निगम को प्रतिदिन विभिन्न मोहल्लों से एक दर्जन से अधिक शिकायतें मिल रही हैं और इन शिकायतों के समाधान के लिए नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने नगर निगम के कर्मचारियों की दस टीमों का गठन किया है। 

ये टीमें शहरी क्षेत्र के मोहल्लों में जाकर खराब या गायब एलईडी स्ट्रीट लाइट्स का सर्वे करेंगी और मरम्मत के लिए जिम्मेदार एजेंसी इइएसएल से काम करवाएंगी। इइएसएल के माध्यम से शहरी क्षेत्र में कुल 14,061 एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगाई गई थीं लेकिन इनमें से लगभग ढाई हजार लाइट्स गायब हो चुकी हैं और लगभग दो हजार लाइट्स बंद पड़ी हैं। 

नगर निगम की ओर से बार-बार इइएसएल से मरम्मत कराने की मांग की गई है लेकिन एजेंसी इस कार्य को करने में लगातार असफल रही है। नगर निगम द्वारा इइएसएल के क्षेत्रीय प्रबंधक को कई बार पत्र भी भेजे गए हैं लेकिन कोई असर नहीं हुआ। नगर निगम बोर्ड की मीटिंग्स में भी मेयर, उपमहापौर और पार्षदों ने इइएसएल की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं लेकिन एजेंसी की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। 

इन समस्याओं के समाधान के लिए नगर आयुक्त ने दस टीमें गठित की हैं। जिनमें सफाई से जुड़े अंचल निरीक्षकों के नेतृत्व में मिस्त्रियों की टीम काम करेगी। प्रत्येक मिस्त्री को दो अंचलों की जिम्मेदारी दी गई है। इन टीमों को अपने-अपने क्षेत्र में खराब या गायब एलईडी स्ट्रीट लाइट्स की जानकारी जुटाने और मरम्मत कराने की जिम्मेदारी दी गई है। यह सर्वे कार्य रोजाना किया जाएगा और मरम्मत का काम नगर निगम व इईएसएल के माध्यम से किया जाएगा।

मुजफ्फरपुर का प्रमुख स्थान जीरोमाइल चौक भी इस समस्या से जूझ रहा है। यहां का हाई-मास्ट लाइट लगभग छह महीने से खराब पड़ा है। जिससे रात के समय अंधेरा छा जाता है। जीरोमाइल चौक शहर का एक प्रमुख चौराहा है लेकिन यह निगम क्षेत्र से बाहर होने के कारण यहां की सफाई और मरम्मत की कोई खास व्यवस्था नहीं हो रही है। न तो जीरोमाइल चौक की सफाई होती है और न ही यहां के खराब लाइट्स की मरम्मत के लिए प्रशासन कोई कदम उठा रहा है।

शहर के कई इलाकों में खराब स्ट्रीट लाइट्स के कारण कुहासे के समय खासा मुश्किल हो रहा है। वाहनों के मालिकों को गाड़ी चलाने में हार्न का सहारा लेना पड़ रहा है। हाथी चौक से गौशाला रोड तक लगी स्ट्रीट लाइट्स गायब हैं। वहीं चैपमैन से निराला नगर तक भी अंधेरा छाया रहता है। इन इलाकों में दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है और स्थानीय लोग परेशान हैं।