विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यशाला, जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ मजबूत संदेश
- Post By Admin on Dec 01 2025
लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम, लखीसराय के तत्वावधान में जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध चल रहे 16 दिवसीय अभियान के तहत विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला परिषद सभागार में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, मिशन शक्ति की नोडल पदाधिकारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी वंदना पांडेय, जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक (DAPCU) अरविंद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा किया गया तथा आगंतुक पदाधिकारियों का स्वागत पौधा भेंट कर किया गया।
अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि एड्स एक गंभीर संक्रमण है, जिसका पूर्ण इलाज संभव नहीं है, परंतु जागरूकता, सुरक्षित व्यवहार और जिम्मेदार जीवनशैली से इससे बचाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक जीवन साथी रखना और जागरूक रहना संक्रमण के प्रसार को रोकने के महत्वपूर्ण उपाय हैं। ट्रक चालकों में संक्रमण की अधिकता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जानकारी ही बचाव का सबसे बड़ा साधन है।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में आगामी फ़िल्म फेस्टिवल और यूथ फेस्टिवल के बारे में भी जानकारी साझा की।
उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने उपस्थित स्कूली बच्चों से HIV एवं एड्स से संबंधित कई प्रश्न पूछ कर उनकी समझ का आकलन किया। उन्होंने समझाया कि HIV का संक्रमण विश्वभर में फैला और एलिसा जाँच के माध्यम से इसका पता लगाया जाता है। उन्होंने ICTC, ART और DOTS जैसी योजनाओं की जानकारी भी दी।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार राय ने HIV संक्रमण के तरीकों और बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार शताब्दी एड्स पीड़ित कल्याण योजना के तहत 18 वर्ष से ऊपर के एड्स पीड़ितों को 1500 रुपये प्रतिमाह आजीवन सहायता दी जाती है। वहीं परवरिश योजना के अंतर्गत 18 वर्ष की आयु तक एड्स पीड़ित बच्चों को 1000 रुपये प्रतिमाह सहायता मिलती है। HIV से संबंधित जानकारी के लिए 1097 टोल फ्री नंबर और NACO ऐप का उपयोग करने की सलाह दी गई।
ICTC परामर्शी ने HIV और एड्स में अंतर, भ्रांतियों तथा बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना की जानकारी साझा की, जबकि जिला मिशन समन्वयक (HUB) प्रशांत कुमार ने मिशन शक्ति की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में जिला पदाधिकारी ने सभी उपस्थित लोगों को बाल विवाह उन्मूलन की सामूहिक शपथ दिलाई। धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) सह नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति वंदना पांडेय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक कन्हैया कुमार, लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार, किस्मत कुमारी, नवींद्र दास, गौतम रविदास सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ एवं कर्मी मौजूद रहे।